South Asia 24×7 का मतलब पक्की खबर, देश और जहान की ताजातरीन खबरें,पत्रकारिता की नई आधारशिला, निष्पक्षता और पारदर्शिता अब, South Asia 24×7 पर खबर ग्राउंड जीरो से, मंझे हुए संवाददाताओं के साथ,हर जन मुद्दे पर, सीधा सवाल सरकार से ,सिर्फ South Asia 24 ×7 पर,पत्रकारिता की मजबूती के लिए जुड़िए हमारे साथ, South Asia 24×7 के यूट्यूब चैनल,फेसबुक और ट्विटर पर क्योंकि हम करते है बात मुद्दे की

South Asia24x7

Hindi News, Breaking News in Hindi, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi,South Asia24x7

एसएसपी अजय सिंह  दून की सटीक रणनीति से दून पुलिस के बिछाये जाल में फंसा अन्तर्राज्जीय चोर गिरोह

1 min read

 

एसएसपी अजय सिंह  दून की सटीक रणनीति से दून पुलिस के बिछाये जाल में फंसा अन्तर्राज्जीय चोर गिरोह

रायपुर क्षेत्र में हुई नकबजनी की घटना का दून पुलिस ने किया खुलासा

घटना को अंजाम देने वाले अन्तराजीय चोर गिरोह के 04 अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

अभियुक्तों के कब्जे से घटना में चोरी की गई 05 लाख रूपये अनुमानित कीमत की ज्वैलरी, 36000/- रूपये नगदी व अन्य सामान हुआ बरामद

गिरफ्तार अभियुक्त चोरी की बडी वारदात को अंजाम देने की फिराक में दोबारा आये थे देहरादून, घटना से पूर्व ही पुलिस ने धर दबोचा

गिरफ्तार अभियुक्त पूर्व में भी चोरी तथा लूट की घटनाओं में जा चुके है जेल

अभियुक्तों के विरुद्ध विभिन्न राज्यो में चोरी, लूट व अन्य अपराधों के लगभग 03 दर्जन अभियोगों का पंजीकृत होना आया प्रकाश में

संबंधित राज्यों से जुटाई जा रही अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जा रही जानकारी

थाना रायपुर

घटना का विवरण

वादी, सहस्त्रधारा रोड, रायपुर, देहरादून ने थाना रायपुर पर एक प्रार्थना पत्र दिया गया कि दिनांक 09/02/2025 को अज्ञात चोरों के द्वारा उनके घर की खिडकी तोडकर घर से सोने व चांदी की ज्वैलरी व 02 लाख रूपये नगद चोरी कर लिए है। वादी की तहरीर के आधार पर तत्काल थाना रायपुर पर मु0अ0सं0- 47/2025 धारा 305(A), 331(4) भारतीय न्याय संहिता 2023 पंजीकृत किया गया।

घटना की गंभीरता के दृष्टिगत एसएसपी देहरादून द्वारा घटना के अनावरण हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश देते थानाध्यक्ष रायपुर के नेतृत्व में तीन अलग-अलग पुलिस टीमें गठित की गयी ।

*पुलिस टीम द्वारा की गयी कार्यवाही :-*

गठित टीमो द्वारा चोरी के अपराधों में पूर्व में गिरफ्तार अभियुक्तो का सत्यापन कर चोरी, लूट, नकबजनी के अपराधों में घटना से पूर्व सुद्धोवाला जेल से जमानत व सजा से रिहा हुए अपराधियों व साक्ष्य में मा0 न्यायालय उपस्थित हुए अपराधियों की जानकारी प्राप्त की गयी। साथ ही घटनास्थल व उसके आस पास 05 किलोमीटर की परिधी में लगे 95 सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन करते हुए घटना में शामिल संधिक्त व्यक्तियों के संबंध में जानकारी एकत्रित की गयी।

सीसीटीवी फुटेजों के अवलोकन से पुलिस टीम को घटनास्थल के पास 04 व्यक्तियों के घर के अन्दर जाने व घटना के बाद बाहर आने की फुटैज प्राप्त हुई, सीसीटीवी फुटेज से प्राप्त संदिग्ध व्यक्तियों के हुलिये से मुखबिर तंत्र को अवगत कराते हुए उन्हें सक्रिय किया गया, जिससे पुलिस टीम को जानकारी प्राप्त हुयी कि कुछ माह पूर्व चोरी की घटनाओ में शामिल सपेरा गिरोह के सदस्य जेल से जमानत पर रिहा हुये है, जिनके द्वारा पूर्व में बन्द घरों में इसी प्रकार चोरी की घटनाओ को अंजाम दिया गया था। उक्त गैंग के सदस्यों के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त करने पर उनका घटना के समय देहरादून में होना ज्ञात हुआ, जिस पर पुलिस टीम द्वारा मैनुअली कार्य करते हुए उक्त गैंग के सभी सदस्यों के सम्बन्ध में गोपनीय रुप से जानकारिया एकत्रित की गयी तो पुलिस को सूचना मिली कि उक्त गैंग जल्दी ही देहरादून में दोबारा घटना को अंजाम देने की फिराक में है, जिस पर तत्काल अलग-अलग पुलिस टीमें गठित कर सघन चैकिंग अभियान चलाया गया।

चैकिंग के दौरान दिनांक 15/16-02-2025 की रात्रि में पुलिस टीम द्वारा रायपुर क्षेत्र में डांडा लखौण्ड से चोरी की फिराक में घूम रहे गिरोह के चार सदस्यों राहुल, विक्रम, सौरभ तथा राहुल उर्फ लल्लू को गिरफ्तार किया गया, जिनसे पूछताछ करने पर उनके द्वारा दिनांक 09/02/2025 को थाना रायपुर क्षेत्र में शिवगंगा एन्क्लेव सहस्त्रधारा रोड में चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया गया। अभियुक्तों की तलाशी में उनके पास से 5,00000/-(पांच लाख) रूपये कीमत के सोने व चांदी के आभूषण, 36,000/-(छत्तीस हजार) रूपये नगद व अन्य सामान बरामद किया गया तथा घटना में प्रयुक्त एक आटो को सीज किया गया।

*पूछताछ का विवरण -*

पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा गली मौहल्ले में घूम-घूमकर बंद घरो की रैकी की जाती है तथा रैकी के दौरान चिन्हित किये गये घरों में मौका पाकर चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जाता है। रायपुर क्षेत्र में दिनांक 09/02/2025 को हुयी चोरी की घटना में भी अभियुक्तों द्वारा इसी मोडस ऑपरेण्डी से घटना को अंजाम दिया गया था। घटना से पूर्व अभियुक्त राहुल, सौरभ तथा राहुल उर्फ लल्लू अंबाला से देहरादून आये थे, जहाँ देहरादून में उनकी मुलाकात विक्रम से हुयी थी, उसके बाद सभी अभियुक्त बिक्रम के घर सपेरा बस्ती रायपुर चले गये।

घटना से पूर्व चारों अभियुक्त विक्रम के घर पर रुके थे और दिन भर उसके ऑटो में घूमकर अलग अलग स्थानों में रैकी करते रहे। दिनाँक 09/02/2025 को चारों अभियुक्त द्वारा रायपुर क्षेत्र में रैकी के दौरान शिव गंगा एनक्लेव डांडा लाखौंड में एक बन्द घर को चिन्हित किया, जिसके गेट पर ताला लगा हुआ था तथा उक्त घर में चोरी की योजना बनायी।

योजना के मुताबिक अभियुक्त राहुल एवं राहुल उर्फ लल्लू आँटो से उतर कर घर के अंदर घुसे तथा विक्रम और सौरभ बाहर ऑटो में रूककर आने जाने वाले लोगों पर नजर रखने लगे। उक्त घर में चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद चारों अभियुक्त बिक्रम के ओटो से घटना स्थल से फरार हो गये, अभियुक्तों द्वारा घटना में चोरी किये गये माल को पकड़े जाने के डर से बिक्रम के घर पर ही छुपा दिया तथा अगले दिन तीनों अलग- अलग माध्यमो से देहरादून से अंबाला चले गये, आज अभियुक्त पूर्व में चोरी किये गये माल को आपस में बांटने के बाद दोबारा किसी अन्य घटना को अंजाम देने की फिराक में बन्द घरों की रैकी के लिए घूम रहे थे, इस दौरान पुलिस द्वारा उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

अभियुक्तों से पूछताछ में उनके द्वारा पूर्व में भी विभिन्न राज्यों में चोरी व अन्य आपराधिक घटनाओ को अंजाम देना तथा अभियुक्तों के विरूद्ध अंबाला तथा अन्य राज्यों में 03 दर्जन से अधिक अभियोगों का पंजीकृत होना प्रकाश में आया है, जिसके सम्बन्ध में संबंधित राज्यो से जानकारी की जा रही है।

*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त :-

1- राहुल पुत्र स्व0 श्री राजकुमार निवासी मकान नं0 2752/2, डेहा कालोनी निकट हरिपैलेस रामनगर अंबाला शहर, थाना अंबाला सिटी जिला अंबाला, हरियाणा उम्र – 32 वर्ष,
2- सौरभ पुत्र श्री रवि निवासी मकान नं0 2752/2 डेहा कालोनी निकट हरिपैलेस रामनगर अंबाला शहर, थाना अंबाला सिटी, जिला अंबाला, हरियाणा, उम्र – 21 वर्ष ,
3- विक्रम पुत्र श्री स्व0 श्री राजकुमार निवासी सपेरा बस्ती रायपुर रोड़, थाना रायपुर, जनपद देहरादून, उम्र- 35 वर्ष,
4- राहुल उर्फ लल्लू पुत्र श्री श्याम लाल निवासी मकान नं0 2752/2 डेहा कालोनी निकट हरिपैलेस रामनगर अंबाला शहर, थाना अंबाला सिटी, जिला अंबाला, हरियाणा, उम्र – 29 है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!