Uttrakhand विधानसभा का बजट सत्र अनिश्चितकाल के लिए हुआ स्थगित, विधानसभा में बने कई रिकॉर्ड
1 min read

Uttrakhand विधानसभा का बजट सत्र अनिश्चितकाल के लिए हुआ स्थगित, विधानसभा में बने कई रिकॉर्ड
ब्यूरो रिपोर्ट
पंचम विधानसभा वर्ष 2025, बजट सत्र की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो गई, पंचम विधानसभा की शुरुआत 21 फरवरी से राजधानी देहरादून में हुई थी आज शाम को विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी ने विधानसभा को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया है।
महाकुंभ को भव्य और दिव्य बनाने में में रेलवे की अग्रणी भूमिका
विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी का कहना है कि पंचम विधानसभा का बजट सत्र ने कई रिकॉर्ड कायम किए हैं मिसाल के तौर पर सबसे अधिक समय तक चलने का रिकॉर्ड कायम हुआ है यानी की सबसे अधिक घंटे विधानसभा चली है 21 फरवरी को विधानसभा का वक्त 11 घंटे 51 मिनट रहा है जो 2002 के रिकॉर्ड को तोड़ने का काम विधानसभा ने किया है।
विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी का कहना है कि इस दौरान सरकार ने विधानसभा में बजट 2025 _26 को पेश करने के साथ में भू सुधार प्रबंधन विधायक के साथ कई विधेयक और प्रस्ताव लेकर आई है ।
उनका कहना है कि विधानसभा का सत्र बहुत ही सौहार्दपूर्ण वातावरण में चला है और सभी विधायकों ने अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं को भी विधानसभा सत्र के दौरान रखा है नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य का कहना है कि सरकार को विधानसभा का सत्र और कई दिनों के लिए करना चाहिए था ताकि बजट पर और विस्तार पूर्वक चर्चा हो सकती और क्षेत्र के विधायक अपनी समस्याओं को सदन के पटल पर रख पाते
उनका कहना है कि सरकार ने विधानसभा सत्र को 5 दिन में समाप्त कर दिया है जबकि सत्र की कार्रवाई कम से कम 10 दिन की होनी चाहिए थी वहीं कई विधायकों ने भी विधानसभा क्षेत्र को और बढ़ाने की मांग की है फिलहाल आज पंचम विधानसभा के बजट सत्र को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है।
आपको बता दें कि विधानसभा सत्र के दौरान कांग्रेस पार्टी के कई विधायक कई तरह से विरोध प्रदर्शन करते भी नजर आए उन्होंने भी इस बात की मांग की की सरकार को सत्र का समय बढ़ाना चाहिए।