27 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आएंगे उत्तरकाशी, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने तैयारी का लिया जायजा
1 min read
27 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आएंगे उत्तरकाशी, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने तैयारी का लिया जायजा
ब्यूरो रिपोर्ट
27 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तरकाशी के मुखवा आ रहे हैं जिसको लेकर तैयारियां चल रही है आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उत्तरकाशी पहुंचे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन की तैयारी का जायजा लिया ।
इस मौके पर गंगोत्री विधानसभा के विधायक सुरेश चौहान भी मौजूद रहे साथ ही कई प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शीतकालीन यात्रा को लेकर आगमन होना है।
जिसको लेकर राज्य सरकार की तरफ से तैयारी की जा रही है मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन से शीतकालीन यात्रा का प्रचार प्रचार भी होगा और यात्रा में तेजी आएगी।
उनका कहना है कि जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्तराखंड से खास लगाव है ऐसे में शीतकालीन यात्रा को एक नई पहचान मिलेगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 27 फरवरी को आगमन प्रस्तावित है जिसको लेकर प्रशासनिक स्तर पर भी तैयारी चल रही है आज के निरीक्षण कार्यक्रम में मुख्य सचिव के साथ पुलिस के कई सीनियर अधिकारी भी मौजूद रहे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है की शीतकालीन यात्रा से स्थानीय लोगों को काफी फायदा मिलेगा और शीतकालीन यात्रा उत्तराखंड के लिए एक मिल का पत्थर साबित होगी
प्रधानमंत्री Narendra Modi की प्रस्तावित “शीतकालीन यात्रा” के दृष्टिगत आज उत्तरकाशी के हर्षिल क्षेत्र पहुंचकर माँ गंगा के शीतकालीन प्रवास स्थल, मुखीमठ (मुखवा) क्षेत्र में तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण किया। इसके उपरांत अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करते हुए प्रधानमंत्री की इस महत्वपूर्ण यात्रा को स्मरणीय और सुव्यवस्थित बनाने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
साथ ही अधिकारियों को निर्देशित किया कि स्थानीय संस्कृति एवं पारंपरिक धरोहर को प्रदर्शित करने के संबंध में भी विशेष प्रबंध किए जाएं, जिससे प्रदेश का समृद्ध पर्यटन और अधिक सशक्त हो।
देवभूमि उत्तराखण्ड की दिव्यता एवं आध्यात्मिकता को वैश्विक पहचान दिलाने की दिशा में यह यात्रा एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी। यशस्वी प्रधानमंत्री का देवभूमि में स्वागत करने हेतु हम सभी उत्साहित हैं।