Security on Mahashivratri UP महाशिवरात्रि पर कैसी रहेगी यूपी में सुरक्षा व्यवस्था
1 min read

महाशिवरात्रि पर कैसी रहेगी यूपी में सुरक्षा व्यवस्था
ब्यूरो रिपोर्ट
महाशिवरात्रि के पावन पर्व के मौके पर उत्तर प्रदेश सरकार ने सुरक्षा की पुख्ता इंतजाम की है वाराणसी अयोध्या प्रयागराज मथुरा के साथ प्रदेश के नौ बड़े धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए गए हैं, पीएसी, आरपीएफ सब सिविल पुलिस इंटेलिजेंस होमगार्ड जवानों को किया तैनात गया।
उत्तर प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार ने महाशिवरात्रि की सुरक्षा को लेकर अधिकारियों के साथ की बैठक
उत्तर प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार ने पुलिस के आला अधिकारियों को सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं महाशिवरात्रि के मौके पर काशी में सबसे ज्यादा भीड़ देखने को मिल सकती है जिसके मद्दे नजर बनारस में पुलिस तैनाती की गई है मंदिर के सर्कल में 450 पुलिस जवानों को तैनात किया गया है उत्तर प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार के मुताबिक क्राउड कंट्रोल के लिए इंतजाम किया गया है,
प्रयागराज काशी मथुरा अयोध्या के साथ अन्य स्थान पर होल्डिंग एरिया चिन्हित की गई है पुलिस का कहना है कि खासतौर से रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा के पट का इंतजाम किए गए हैं काशी रेलवे स्टेशन पर बिना टिकट के यात्री स्टेशन पर प्रवेश नहीं कर पाएंगे ।
इसके लिए पुख्ता इंतजाम किया गया है रेलवे स्टेशन पर बेवजह इधर-उधर घूमने वालों को प्रतिबंधित किया गया है ,एमरजैंसी सिचुएशन से निपटने के लिए मेडिकल रूम स्टेशन पर बनाया गया है ।26 फरवरी को महाशिवरात्रि का पर्व है ऐसे में बनारस में सबसे ज्यादा भीड़ हो सकती है।
जिसको लेकर पुलिस ने अपनी प्लानिंग तैयार कर ली है प्रयागराज में होल्डिंग स्थान को बनाया गया है ।
दिल्ली और प्रयागराज की भगदड़ के बाद प्रशासन ने ली सबक
जिस तरह से दिल्ली रेलवे स्टेशन पर प्रयागराज जाने के लिए भगदड़ हुई थी उसके बनारस रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा के व्यापक और पुख्ता इंतजाम किए गए हैं रेलवे स्टेशन पर जाने वाले यात्रियों का टिकट चेकिंग की जाएगी गाड़ी की पूरी सूचना दी जाएगी साथ ही लाउडस्पीकर का इस्तेमाल किया जा रहा है ताकि यात्रियों को उनके ट्रेन के आने और जाने के बारे में निर्धारित समय का एलाउंसमेंट किया जा सके।
प्रयागराज की भगदड़ के बाद पुलिस प्रशासन ने कदम उठाने का दावा किया है
महाशिवरात्रि के मौके पर उत्तर प्रदेश के सभी धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम करने के निर्देश दिए गए हैं महाशिवरात्रि के मौके पर प्रदेश के अन्य सभी मंदिरों और मेल स्थलों पर भी पुलिस प्रशासन की नजर रहेगी।
ड्रोन के जरिए बनारस में श्रद्धालुओं पर रखी जाएगी नजर
पुलिस ने ड्रोन के जरिए श्रद्धालुओं पर नजर रखने का इंतजाम किया है साथ ही हाईटेक टेक्नोलॉजी का भी इस्तेमाल किया जा रहा है जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं कंट्रोल रूम बनाया गया है खोया पाया केंद्र की स्थापना की गई है लाउडस्पीकर से एलाउंसमेंट किया जा रहा है ।