Delhi news 3 अप्रैल को CM पुष्कर सिंह धामी PM नरेंद्र मोदी से करेंगे मुलाकात, PM को कर सकते हैं आमंत्रित
1 min read3 अप्रैल को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से करेंगे मुलाकात प्रधानमंत्री को कर सकते हैं आमंत्रित
ब्यूरो रिपोर्ट दिल्ली
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज दिल्ली के दौरे पर हैं आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जहां दिल्ली में कई वरिष्ठ पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात करेंगे।
वहीं कई मंत्रियों के साथ भी उनका मुलाकात करने का कार्यक्रम है मगर 3 अप्रैल को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दिल्ली में मुलाकात करेंगे ।
प्रधानमंत्री के साथ होने वाली मुलाकात में उत्तराखंड के बुनियादी विकास की योजनाओं को लेकर चर्चा की जाएगी जिसमें प्रदेश में चल रही बड़ी परियोजनाएं भी शामिल है ।
मनेरी भाली परियोजना के साथ उत्तराखंड के जल विद्युत परियोजना साथ में हाइड्रो परियोजनाओं पर भी विचार मंथन तो होगा।
प्रदेश की बड़ी योजनाओं को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हो सकती है चर्चा
ऋषिकेश करणप्रयाग रेल परियोजना को लेकर भी चर्चा की जाएगी इसी तरह से प्रदेश में चार धाम यात्रा को लेकर भी विचार मंथन होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड के विकास के सभी मुद्दों पर चर्चा करते हैं जिसमें बद्रीनाथ और केदारनाथ के विकास की योजनाएं शामिल है बद्रीनाथ धाम में भी मास्टर प्लान के तहत योजनाएं संचालित हैं।
जिनका निर्माण कार्य चल रहा है ऐसे में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी प्रदेश के को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चार धाम यात्रा के लिए मुख्यमंत्री कर सकते हैं आमंत्रित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चार धाम आने के लिए मुख्यमंत्री कर सकते हैं। आमंत्रित आपको बता दें कि गंगोत्री यमुनोत्री धाम के कपाट 22 अप्रैल को जबकि केदारनाथ धाम के कपाट 25 अप्रैल को और बद्रीनाथ धाम के कपाट 27 अप्रैल को खुलेंगे
बद्रीनाथ केदारनाथ गंगोत्री यमुनोत्री धाम के साथ प्रदेश में चार धाम की यात्रा शुरू हो जाएगी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड आने के लिए आमंत्रित कर सकते हैं ।
सूत्रों का कहना है कि बद्रीनाथ केदारनाथ धाम के कपाट के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आने के लिए आमंत्रित कर सकते हैं।
भाजपा सांसदों विधायकों के प्रशिक्षण में वर्चुअल तरीके से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे प्रतिभाग
फिलहाल आपको बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एक और महत्वपूर्ण मुद्दा है जिसको लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से चर्चा करेंगे ।
सूत्रों का कहना है कि 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा अपनी तैयारी में जुटी हुई है ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ सांसदों विधायकों के साथ पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के प्रशिक्षण के लिए चर्चा की जाएगी।
सूत्रों का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल तरीके से भाजपा के सांसदों विधायकों और कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण शिविर में शामिल होंगे।जिसमें 2024 के लोकसभा चुनाव विजय मंत्र के बारे में चर्चा की जाएगी
प्रदेश में 4400000 से अधिक श्रद्धालु इस बार कर सकते हैं दर्शन
इस बार चार धाम यात्रा में तकरीबन 44 लाख से अधिक श्रद्धालु दर्शन कर सकते हैं क्योंकि पिछले साल की यात्रा में 4400000 श्रद्धालुओं ने दर्शन किया था जिसमें बद्रीनाथ केदारनाथ गंगोत्री यमुनोत्री हेमकुंड साहिब शामिल है इस तरह से चार धाम यात्रा को लेकर भी प्रदेश सरकार की युद्ध स्तर पर तैयारी चल रही है