गाड़ी खाई में गिरी स्कूटी, तीन दोस्तों की एक साथ हुई मौत
1 min read

गाड़ी खाई में गिरी स्कूटी, तीन दोस्तों की एक साथ हुई मौत
जनपद रुद्रप्रयाग: दुर्गाधार चोपता क्षेत्रांतर्गत कुंडा दानकोट के पास स्कूटी हुई दुर्घटनाग्रस्त, SDRF ने चलाया .देर रात्रि को जिला नियंत्रण कक्ष, रुद्रप्रयाग के माध्यम से SDRF टीम को सूचना मिली कि दुर्गाधार चोपता के पास एक स्कूटी खाई में गिर गई बताया जा रहा है कि स्कूटी पर तीन लोग सवार थे जो देर रात जा रहे थे अचानक स्कूटी और नियंत्रित हो गई और 100 मीटर खाई में गिर पड़ी जिसकी वजह से तीनों लोगों की मौत हो गई रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर एसडीआरएफ ने तीनों शव को बरामद किया है।
बताया जा रहा है कि तीनों दोस्त थे जो स्कूटी से अपने गंतव्य के लिए प्रस्थान किए थे मगर स्कूटी अचानक आनियंत्रित होने की वजह से 100 मीटर गहरी खाई में गिर गई। फिलहाल आपको बता दें कि घटना की सूचना पाकर एसडीआरएफ मौके पर पहुंची कड़ी मशक्कत के बाद स्कूटी तक एसडीआरएफ के जवान रस्सियों के मदद से उतरकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया अंधेरा होने के बावजूद भी रेस्क्यू ऑपरेशन चला कर तीनों के शव को बरामद किया।
*SDRF की त्वरित कार्यवाही:*
उक्त सूचना पर पोस्ट रतूड़ा से एसडीआरएफ टीम उपनिरीक्षक आशीष डिमरी के नेतृत्व में आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
उक्त स्कूटी (संख्या- UK13B 2344) दुर्गाधार चोपता क्षेत्रांतर्गत कुंडा दानकोट के पास अनियंत्रित होकर सड़क से लगभग 100 मीटर नीचे गहरी खाई मे गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें तीन व्यक्ति सवार थे।
**रेस्क्यू ऑपरेशन:*
SDRF टीम द्वारा तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर खाई में उतरकर DDRF टीम के साथ मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। रात्रि के घनघोर अंधेरे व विषम परिस्थितियों के चलते कड़ी मशक्कत के बाद तीनों व्यक्तियों को खाई से निकालकर स्ट्रेचर के माध्यम से मुख्य मार्ग तक लाया गया तथा एम्बुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल रुद्रप्रयाग भेजा गया जहां डाक्टर द्वारा तीनों व्यक्तियों को मृत घोषित किया गया।
**मृतकों के नाम:*
1- नाम- अंकित पुत्र प्रताप लाल,उम्र- 27 वर्ष,निवासी- गुनियाल पोखरी रुद्रप्रयाग।
2- नाम- टीटू पुत्र राकेश लाल, उम्र- 23 वर्ष, निवासी- कुंडा दानकोट रुद्रप्रयाग।
3- संदीप, उम्र- 27 वर्ष,निवासी- बरसील जिला – रुद्रप्रयाग।