रामपुर तिराहा पहुंचकर शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि
1 min read

रामपुर तिराहा पहुंचकर शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि
ब्यूरो रिपोर्ट
कैबिनेट मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल अपनी धर्मपत्नी के साथ मुजफ्फरनगर के रामपुर तिराहा में बने उत्तराखंड शहीद स्मारक पहुंचे। यहाँ उन्होंने अमर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित करते हुए प्रदेश विकास की तरफ बढ़े और प्रदेश में सौहार्दपूर्ण वातावरण बना रहे, इसका संकल्प लिया।
गौरतलब है कि मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल भी एक राज्य आंदोलनकारी रहे हैं, उन्होंने धर्मपत्नी श्रीमती शशिप्रभा अग्रवाल के साथ शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर वह भावुक हुए और प्रदेश के हित में काम करने का संकल्प दोहराया।
शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने आज रामपुर तिराहा पहुंचकर के जहां उत्तराखंड के शहीदों को श्रद्धांजलि दी वहीं एक बार फिर उन्होंने इस बात को दोहराया है कि उत्तराखंड के विकास और उत्तराखंड के लोगों के हित के लिए वे लगातार काम करते रहेंगे उन्होंने संकल्प लिया।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि उत्तराखंड जिस तरह से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कुशल नेतृत्व में आगे बढ़ रहा है ऐसे में आने वाले दिनों में उत्तराखंड और नई ऊंचाइयों को हासिल करेगा
उनका कहना है की ट्रिपल इंजन की सरकार उत्तराखंड के विकास के लिए निरंतर काम कर रही है और सबसे महत्वपूर्ण बात है कि जिस तरह से उत्तराखंड राज्य विकास के मार्ग पर बढ़ रहा है ऐसे में चाहे ऑल वेदर रोड हो या फिर उत्तराखंड के विकास का मुद्दा हो ,
इन तमाम बातों को लेकर प्रदेश सरकार की तरफ से निरंतर काम हो रहा है आने वाले दिनों में प्रदेश सरकार कई बड़ी योजनाओं पर काम करेगी जिससे उत्तराखंड के युवाओं को रोजगार भी मिलेगा और स्वरोजगार की भी अवसर खुलेंगे।
उनका कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड के विकास को लेकर निरंतर समीक्षा बैठक करते रहते हैं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में भी बैठकों का सिलसिला प्रदेश के विकास के लिए होता रहता है इससे साफ है कि उत्तराखंड एक विकास के मार्ग पर निरंतर आगे बढ़ रहा है और इसी तरह से बढ़ता रहेगा।