उत्तराखंड में बड़े पैमाने IAS ,IPS और PCS अधिकारियों के हुए तबादले
1 min read

उत्तराखंड में बड़े पैमाने IAS ,IPS और PCS अधिकारियों के हुए तबादले
ब्यूरो रिपोर्ट
बड़े पैमाने पर उत्तराखंड सरकार ने अधिकारियों के तबादले की सूची को जारी किया है जिसमें आईएएस अधिकारियों के साथ में आईपीएस अधिकारी भी शामिल है पीपीएस अधिकारियों के भी तबादले किए गए जिस तरह से अधिकारियों के तबादले किए गए हैं ऐसे में रिद्धिम अग्रवाल को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है रिद्धिम अग्रवाल को कुमाऊं का आईजी बनाया गया है
शासन ने IAS अधिकारियों के किए विभागों में किया फेरबदल
IAS युगल किशोर पंत को सचिव भाषा बनाया गया
IAS सोनिका को अपर सचिव नागरिक उड्डयन बनाया गया
IAS विनीत कुमार से अपर सचिव नियोजन हटाया गया
IAS रीना जोशी को CEO राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण का अतिरिक्त प्रभार
IAS आनंद श्रीवास्तव को अपर सचिव कृषि एवं कृषक कल्याण बनाया गया
IAS मनुज गोयल को अपर सचिव सैनिक कल्याण और अपर सचिव उच्च शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी
IAS हिमांशु खुराना को अपर सचिव वित्त बनाया गया
IAS अभिषेक रहेला को अपर सचिव कौशल विकास एवं सेवायोजन विभाग बनाया गया
IAS नितिका खंडेलवाल को अपर सचिव सूचना प्रौद्योगिकी बनाया गया
IAS अनुराधा पाल को अपर सचिव चिकित्सा से हटाया गया
IAS गौरव कुमार को निदेशक शहरी विकास बनाया गया
IAS वरुण चौधरी को अपर सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य बनाया गया
IAS नंदन कुमार को नगर आयुक्त हरिद्वार बनाया गया
PCS निधि यादव को अपर सचिव कृषि एवं कृषक कल्याण बनाया गया
सचिवालय सेवा के महावीर चौहान को अपर सचिव सामान्य प्रशासन और प्रोटोकॉल बनाया गया
सचिवालय सेवा के श्याम सिंह को अपर सचिव गन्ना विकास और चीनी उद्योग बनाया गया
उत्तराखंड शासन ने किए पुलिस अधिकारियों के ट्रांसफर
IPS रिद्धिम अग्रवाल को बनाया गया IG कुमाऊं
IPS अरुण मोहन जोशी को बनाया IG SDRF
IPS अनंत शंकर ताकवाले को बनाया गया IG प्रशिक्षण
IPS योगेंद्र रावत को बनाया गया IG कार्मिक
IPS एन एस नपल्च्याल को बनाया गया डायरेक्टर ट्रैफिक
सुरजीत सिंह पवार को ASP, ATC हरिद्वार
अरुणा भारती को ASP जीआरपी
जगदीश चंद्र को ASP नैनीताल बनाया गया
लोकजीत सिंह को ASP ट्रैफिक देहरादून बनाया गया
स्वप्न किशोर सिंह को ASP एसटीएफ बनाया गया