पत्नी ने पति के किए 15 टुकड़े, खुद को मानती थी पार्वती , जुर्म कबूला
1 min read

पत्नी ने कोई पति के 15 टुकड़े, खुद को मानती थी पार्वती , जुर्म कबूला
ब्यूरो रिपोर्ट
मेरठ में सनसनी खेत मामला सामने आया है जहां एक पत्नी ने अपने पति की अपने प्रेमी के साथ मिलकर ना सिर्फ निर्मल हत्या की, बल्कि उसकी बलि चढ़ा दी।1
पति के किए 5 टुकड़े, खुद को मानती थी पार्वती , जुर्म कबूला
पुलिस की पूछताछ में पत्नी मुस्कान ने बताया कि खुद को पार्वती और अपने प्रेमी को शिव मानती थी और खुद ही पत्नी ने अपने प्रेमी से अपने पति की हत्या करने के लिए कहा।
बड़े बड़े बाल रखने वाले प्रेमी साहिल शुक्ला ने अपनी प्रेमिका मुस्कान रस्तोगी से मिलकर पति सौरभ सिंह को मौत के घाट उतार दिया। 5 साल की बेटी को अपने मायके में छोड़कर प्रेमी के साथ घूमने निकल गई।
मेरठ एसएसपी के मुताबिक पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया गया है और पति के शौक के अलग-अलग टुकड़े भी बरामद किए गए हैं जिसकी मेडिकल जांच कराई जा रही है पोस्टमार्टम भी हो रहा है और दोनों को जेल भेज दिया गयाहै
कातिल बेटी की मां बाप ने बेटी के लिए मांगी फांसी की सजा
वहीं मेरठ के कचहरी में दोनों को लेकर पहुंची पुलिस और वकीलों के बीच में जमकर झड़प हुई है ।
पति-पत्नी के पति सौरभ सिंह के सास ससुर ने अपनी बेटी को फांसी की सजा देने की मांग की है।
उनका कहना है कि उनकी बेटी ने दामाद की हत्या की है ऐसे में उसे सजा मिलनी चाहिए
इसके बाद चार मार्च की रात यह कहानी पूरी तरह बदल गई। पत्नी मुस्कान ने रात के समय खाने में कोई नशीली चीज मिलाकर सौरभ को बेहोश कर दिया। इसके बाद पड़ोस में ही रहने वाले अपने प्रेमी साहिल शुक्ला (28) को घर बुलाया और चाकू घोंपकर सौरभ की हत्या कर दी, फिर धारदार हथियार से शव के 15 टुकड़े किए और प्लास्टिक के ड्रम में टुकड़े डालकर डस्ट और सीमेंट से घोल बनाकर ढक्कन को सील कर दिया।
पुलिस के मुताबिक, मुस्कान और साहिल ने सौरभ के सीने में चाकू घोंपा और फिर शव को बाथरूम में ले जाकर छुरे से उसके 15 टुकड़े किए। शव सीमेंट में इस कदर धंसा हुआ था कि पोस्टमार्टम के लिए पूरे ड्रम को ही मोर्चरी भेजना पड़ा। पुलिस ने ड्रम तोड़कर शव निकाला, जिसमें सिर, दोनों हाथ, पैर के पंजे अलग-अलग मिले।
हत्या के बाद प्रेमी के साथ घूमने चली गई
चार मार्च को हत्या करने के बाद पांच मार्च को मुस्कान प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ शिमला घूमने चली गई। 17 मार्च को लौटने के बाद उसके परिजनों ने दामाद सौरभ के बारे में पूछा, तो मुस्कान ने सबकुछ बता दिया। इसके बाद मंगलवार को प्रमोद कुमार अपनी बेटी मुस्कान के साथ ब्रह्मपुरी थाने पहुंचे। पुलिस ने मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल को गिरफ्तार कर सौरभ के शव को बरामद किया।
जानकारी के अनुसार, लंदन से लौटे सौरभ कुमार (29) की चार मार्च की रात पत्नी मुस्कान रस्तोगी ने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मिलकर हत्या कर दी। आरोपियों ने चार मार्च को शव के 15 टुकड़े ड्रम में रखकर ऊपर से चिनाई कर दी। मुस्कान अपनी पांच साल की बेटी को मायके में छोड़कर प्रेमी के साथ शिमला घूमने चली गई। वापस लौटकर मुस्कान ने अपने पिता को सौरभ की हत्या करने की जानकारी दी।
बताया जा रहा है कि कातिल तंत्र-मंत्र की विद्या करता था और ऐसे में दोनों दोनों ने वारदात को अनजान दिया।