Big news पाक के ₹1 रुपैया की कीमत भारत में कितनी है ,कैसे जर्जर हो रहा है पाक ?
1 min read

पाक के ₹1 रुपैया की कीमत भारत में कितनी है ,कैसे जर्जर हो रहा है पाक ?
ब्यूरो रिपोर्ट
आतंकवाद का पनाहगाह बना पाकिस्तान भारत को भले ही बंदर घुड़की देने से बाज ना आता हो मगर दिनों दिन पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति कमजोर हो रही है और पाकिस्तान आर्थिक तौर पर जर्जर होता जा रहा है।
दिवालिया होने के कगार पर जा रहा है पाकिस्तान
आज पाकिस्तान में 1डॉलर की कीमत ₹284.95 पैसे हैं। हालत यह है कि दिनोंदिन पाकिस्तान का रुपैया कमजोर हो रहा है आवश्यक वस्तुओं के दाम आसमान छू रहे हैं मगर पाकिस्तान अपने काली करतूत को करने से बाज नहीं आ रहा है पाकिस्तान में आटे की कीमत आसमान छू रही है और आटे के लिए कई स्थानों पर लोगों की मौत हो चुकी है क्योंकि रमजान के मौके पर कई स्थानों पर आटे बांटे गए और उस भगदड़ में कई लोग मारे गए ।
#Pakistan's economic death spiral just keeps spinning. In this week's Hanke’s #CurrencyWatchlist, #Pakistan takes 12th place. Since Jan 2022, the Pakistani rupee has depreciated against the USD by 37%. To save the rupee, PAK must install a #CurrencyBoard. pic.twitter.com/cGDBk9GiM4
— Steve Hanke (@steve_hanke) March 31, 2023
भारत के मुकाबले पाकिस्तान के रुपैया की क्या है कीमत
पाकिस्तान का रुपया किस कदर कमजोर हुआ है इसका आकलन इसी से लगाया जा सकता है कि एक डॉलर की कीमत आज 284.95पैसे हो गई है पाकिस्तान के हुक्मरान अपनी आर्थिक स्थिति को देखने के बजाय भारत को बंदर घुड़की देने से बाज नहीं आते। बेरोजगारी आर्थिक संकट लगातार बढ़ रही है देश आर्थिक दिवाली की तरफ बढ़ रहा है पाकिस्तान पूरी तरह से लड़खड़ा चुका है।
आर्थिक तौर पर पाकिस्तान हुआ जर्जर, उधार के पैसे के पर चल रहा है पाकिस्तान
अब आपको बताते हैं कि पाकिस्तान में एक रुपए की क्या कीमत है भारतीय एक रुपए की कीमत पाकिस्तान में ₹3.28 पैसे के बराबर है और अगर पाकिस्तान के एक रुपए की कीमत भारत में देखें तो .29 पैसे हैं इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि पाकिस्तान आर्थिक तौर पर कितना जर्जर हो चुका है।
वही एक डॉलर की कीमत भारत में ₹82.26 पैसे हैं पाकिस्तान पूरी तरह से कमजोर हो रहा है देश की आंतरिक की स्थिति इस कदर कमजोर हो रही है कि आवाम दाने दाने के मोहताज हो रहे हैं।
भारत दुनिया के 5 आर्थिक संपन्न देशों की सूची में शामिल है और अब भारत दुनिया के तीन सर्वश्रेष्ठ आर्थिक संपन्न देशों में अपनी जगह बना रहा है ।आज भारत 5 ट्रिलियन इकॉनमी का देश बन चुका है। जहां दुनिया के सभी लोगों की नजरें टिकी हुई है ।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत का मान सम्मान लगातार आगे बढ़ रहा है उत्तर प्रदेश देश का एक इकलौता राज्य है जो 1 ट्रिलियन इकोनामी बनाने की दिशा में आगे बढ़ रहा है ऐसे में पाकिस्तान भले ही मुकाबले की बात करता हो मगर हालात ऐसे हैं कि पाकिस्तान आतंकवाद का पनाह देने के कारण खुद के गिरफ्त में ऐसे फंसता जा रहा है कि देश आर्थिक दिवालिया के भंवर में फंस चुका है।