प्रांतीय रक्षक दल की हुई महत्वपूर्ण बैठक
1 min read

प्रांतीय रक्षक दल की हुई महत्वपूर्ण बैठक
ब्यूरो रिपोर्ट
प्रान्तीय रक्षक दल हित संगठन की मासिक बैठक प्रमोद मंन्द्रवाल प्रदेश संयोजक सचिव संजय सिंह पंवार एवं देहरादून जिला अध्यक्ष गम्भीर सिंह रावत के नेतृत्व विकासखंड रायपुर के सभागार में संपन्न हुई जिसका मुख्य उद्देश्य पी आर डी जवानों की मूलभूत समस्याएँ जो कि आज पिछले 15 से 20 वर्षो से लम्बित पडी है जिनका की सरकार ने आज तक संज्ञान तक नहीं लिया है जिसके लिए आज की बैठक में राज्य आंदोलनकारी मंच के प्रदेश अध्यक्ष जगमोहन सिंह नेगी प्रदेश महामंत्री रामलाल खडूरी जी राज्य आंदोलनकरी कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रदेश अध्यक्ष श्री संतन रावत जी,इस बैठक मे उपस्थित होकर पीआरडी संगठन एवं उत्तराखंड के समस्त पीआरडी जवानों की मांगों को अपना समर्थन दिया
कहा कि अब हम पीआरडी जवानों की मूलभूत मांगों के संबंध में सरकार से विभागीय मंत्री से विभागीय सचिव से वार्ता करेंगे और यदि सरकार पीआरडी जवानों के इन 11 बिंदुओं के जो की जायज मांगे हैं पर कोई ठोस निर्णय नहीं लेती है तो हम राज्य आंदोलनकारी होगी उग्र आन्दोलन कर सड़कों पर उतर आएगें चाहे हमें लाठी डंडे खाने पड़े पर पीआरडी जवानों को न्याय दिला के रहेंगे आज हम इस मंच की ओर से प्रदेश के समस्त जवानों को और संगठन को पूर्ण समर्थन के साथ भरोसा दिलाते हैं आपकी मांगे जायज हैं राज्य आंदोलनकारी के पदाधिकारी गणों का प्रांतीय रक्षक दल हिट संगठन एवं बैठक में उपस्थित सभी महिला पुरुष पीआरडी जवानों ने उनका बहुत-बहुत आभार जताया बैठक में उपस्थित जिला अध्यक्ष देहरादून गम्भीर सिंह रावत, प्रदेश संयोजक सचिव जिला अध्यक्ष पौड़ी पुरुषोत्तम भारती जिला महामंत्री रुद्रप्रयाग चंद्र मोहन सिंह सक्रिय सदस्य मनोज कुमार चंपावत प्रदेश प्रवक्ता सुनील जुयाल सक्रिय सदस्य, जिला मिडिया प्रभारी दिनेश उनियाल, सुधीर तोमर विवेक उनियाल जिला सचिव दीपा रावत,विवेक शर्मा, अलका देवी,रीना देवी दीपक कुमार गिरीश कुमार, मिना कोठारी डोबाल सक्रिय सदस्य मुकुल सिंह नेगी, पंकज कुमार, लक्ष्मण सिंह, उत्तरकाशी धूम सिंह पूर्व प्रदेश सचिव रोशन लाल महेश कुमार दर्शन लाल सुनील चौहान आदि मौजूद थे.