IAS आनंद वर्धन होंगे उत्तराखंड के मुख्य सचिव ?
1 min read

IAS आनंद वर्धन होंगे उत्तराखंड के मुख्य सचिव ?
ब्यूरो रिपोर्ट
1992 बैच के आईएएस अधिकारी आनंद वर्धन उत्तराखंड के नए मुख्य सचिव हो सकते हैं जिस तरह से मौजूदा मुख्य सचिव राधा रतूड़ी का कार्यकाल 31 मार्च को समाप्त हो रहा है उसे दृष्टिकोण से प्रदेश में मुख्य सचिव के नाम को लेकर चर्चा चल रही है।
मौजूदा मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने राज्यपाल से की मुलाकात
बीते मंगलवार को मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने राज्यपाल गुरमीत सिंह से औपचारिक मुलाकात की जिसके बाद से यह कयास लगाये जा रहे हैं कि मुख्य सचिव राधा रतूड़ी दोबारा अब मुख्य सचिव के कार्यभार को लेना नहीं चाह रही है।
सूत्रों का कहना है कि नए मुख्य सचिव को लेकर चर्चाएं चल रही है 1997 बैच के आईएएस आरके सुधांशु का नाम भी सुर्खियों में है क्योंकि अपर मुख्य सचिव आनंद वर्धन केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर मंजूरी मिल चुकी है मगर जिस तरह से आनंद वर्धन के नाम को लेकर चर्चा चल रही है ऐसे में जल्द ही बड़ा फैसला हो सकता है
नए मुख्य सचिव के नाम को लेकर चर्चाएं तेज
शासन स्तर पर भी नए मुख्य सचिव के नाम को लेकर चर्चाएं चल रही है जिस तरह से आनंद वर्धन के नाम को लेकर एक बार फिर से प्रयास लगाए जा रहे हैं। ऐसे में आनंद वर्धन के उत्तराखंड के मुख्य सचिव बनने की संभावना बढ़ गई है। फिलहाल सरकार सभी पहलुओं पर विचार कर सकती है ।सूत्रों का कहना है कि उत्तराखंड के सबसे वरिष्ठ अधिकारी आनंद वर्धन को मुख्य सचिव की कमान मिल सकती है जिस तरह से प्रदेश सरकार सभी समीकरणों पर ध्यान में रखते हुए पिछली कई नियुक्तियां की है ऐसे में मुख्य सचिव को लेकर भी कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं
प्रदेश में जिस तरह से नए मुख्य सचिव के नाम को लेकर चर्चाएं चल रही है ऐसे में प्रशासनिक अधिकारियों में भी फिर बादल की संभावना बनी हुई है जल्द ही प्रदेश में एक बार फिर अधिकारियों के तबादले हो सकते हैं सबसे महत्वपूर्ण बात यही है कि तबादले को लेकर शासन स्तर पर भी तैयारी चल रही है मगर 31 मार्च को देखना होगा उत्तराखंड के मुख्य सचिव की कमान किसे मिलती है ?