हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत मांगे माफी, एससी एसटी एम्पलाइज ने उठाई मांग
1 min read

हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत मांगे माफी, एससी एसटी एम्पलाइज ने उठाई मांग
ब्यूरो रिपोर्ट
हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने खनन के मसले को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में जो बयान दिया है उसको लेकर उत्तराखंड अनुसूचित जाति जनजाति पिछड़ा वर्ग वैचारिक महासभा ने कड़ी आपत्ति जताई है महासभा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप आर्य की अध्यक्षता में आज सभी पदाधिकारी की महत्वपूर्ण बैठक हुई है ।
जिसमें महासभा के सचिव संजय सैमुअल वरिष्ठ उपाध्यक्ष देवेंद्र सिंह उपाध्यक्ष रजिया बेग सचिव राजू महार सचिव संगठन शीशपाल सिंह कोषाध्यक्ष सर्वेश्वर मीडिया प्रभारी मनमोहन भारती और सुमित के साथ तमाम पदाधिकारी सदस्य मौजूद रहे ।
इस बैठक में हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत के उसे बयान को लेकर निंदा की गई जिसमें उन्होंने कहा है शेर कुत्तों का शिकार नहीं करते हैं,
इस बात को लेकर नाराजगी जाहिर की गई है महासभा के अध्यक्ष दिलीप आर्य का कहना है कि जिस तरह से हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने लोकसभा में खनन के मसले को लेकर बयान दिया है ।
उत्तराखंड में सीनियर आईएएस अधिकारी को लेकर उन्होंने जो बात कही है वह निंदनीय है एससी एसटी समाज के लोगों को अपमानित करने वाली बात है।
उनका कहना है कि जिस तरह से इस पूरे मसाले में हरिद्वार सांसद ने बयान दिया है वह चिंताजनकहै क्योंकि हरिद्वार सांसद एक मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं।
ऐसे में उनका इस तरह से बयान समाज को अपमानित करने वाला है एससी एसटी संघ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्यपाल मुख्यमंत्री के साथ मुख्य सचिव को भी पत्र लिखने का निर्णय लिया है।
संजय सैमुअल का कहना है कि हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत को अपने बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए जिस तरह से उन्होंने बयान दिया है। अपमानित करने वाला बयान है।
उनका कहना है कि संगठन की तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कार्रवाई की मांग की जाएगी।