जेल पहुंचे राम सौरभ हत्याकांड के आरोपी साहिल मुस्कान से को दिया ग्रंथ ,जेल में क्या सीख रही है मुस्कान
1 min read

जेल पहुंचे राम सौरभ हत्याकांड के आरोपी साहिल मुस्कान से को दिया ग्रंथ ,जेल में क्या सीख रही है मुस्कान
ब्यूरो रिपोर्ट
मेरठ के बहुचर्चित सौरभ हत्याकांड के मुख्य आरोपी साहिल और मुस्कान को रामानंद सागर के रामायण धारावाहिक के राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल ने मेरठ की जेल में दोनों आरोपियों को पवित्र रामायण ग्रंथ भेंट किया है। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मेरठ हापुड़ के भाजपा सांसद रामायण धारावाहिक में श्री राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल आज जब जेल पहुंचे तो उन्होंने सौरभ हत्याकांड के आरोपी साहिल और मुस्कान से मुलाकात की।
जेल पहुंचे अरुण गोविल
इस मौके पर जेल अधीक्षक डॉक्टर वीरेश राज शर्मा भी मौजूद रहे मीडिया से बातचीत करते हुए जेल अधीक्षक ने बताया मुस्कान अब सामान्य कैदियों की तरह जेल में सिलाई बुनाई सीख रही है ।
सौरभ का हत्यारा कर रहा है खेतीबाड़ी
जबकि उसका प्रेमी हत्याकांड का आरोपी साहिल शुक्ला जेल में खेती-बाड़ी के काम में हाथ बता रहा है दोनों आरोपियों को जीवन शैली सुधारने के लिए जेल प्रशासन जुटा हुआ है धारावाहिक रामायण के श्री राम अरुण गोविल ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा मुस्कान भी जेल में पवित्र ग्रंथ रामचरितमानस को लेने के लिए जब मुस्कान आगे बढ़ी ऐसा लग रहा था जैसे उसे अपने कृत्य पर पश्चाताप हो रहा हो।
उनका कहना है कि रामचरित्र मानस में मनुष्य के जीवन के सभी वृतांत का प्रसंग है जिससे मनुष्य बहुत कुछ सीख सकता है मनुष्य अपने जीवन में आदर्श स्थापित कर सकता है और बुरे मार्ग को छोड़कर मानव कल्याण के मार्ग को अपना सकता है।
आपको बता दें कि आज जिस तरह से भाजपा संसदने रामायण वितरित किया है इससे उन्होंने उम्मीद जताई है कि कैदियों के जीवन में काफी असर पड़ेगा। अरुण गोविल ने आज क्षेत्र में डेड हजार रामायण को वितरित किया।