सम्मान समारोह का हुआ आयोजन
1 min read

सम्मान समारोह का हुआ आयोजन
ब्यूरो रिपोर्ट
महिला दिवस के उपलक्ष में सम्मानित किया 11 महिलाओं को
गोल्डन लाइनेस क्लब दून आराधना देहरादून के सदस्यों ने विभिन्न क्षेत्र में अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देने वाली 11 महिलाओं को मार्च माह में महिला दिवस के उपलक्ष में सम्मानित किया। रुचि भारद्वाज को उत्कृष्ट समाज सेवी के रूप में सम्मानित किया। नूतन वर्मा हेड डिस्ट्रिक्ट मेंटोर, सुषमा मिश्रा, रश्मि वार्ष्णेय, अर्चना शाह को भी सम्मानित किया गया।
उत्तराखंड सरकार में कौन कौन बनेगा मंत्री, कैबिनेट मंत्री बनने की दौड़ में शामिल विधायकों के नाम ?
ओएसिस स्कूल की हेड मिस्ट्रेस ममता वाधवा और शिक्षिका पायल वाधवा को उनके उत्कृष्ट शिक्षण कार्य के लिए सम्मानित किया गया।
इन शिक्षिकाओं के मार्गदर्शन में विद्यालय के छात्र विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हैं।Inter school Drawing competition में 13 मेडल जीते।
डबल इंजन का दम – बीते एक साल में बनी 814 किमी लंबी ग्रामीण सड़कें
चिल्ड्रनस एकेडमी स्कूल के द्वारा ओएसिस स्कूल से कक्षा 5 उत्पन्न करने वाले विद्यार्थियों को एडमिशन फीस में 100% छूट तथा मासिक फीस में 50% छूट देने का वायदा किया गया।
निशि भाटिया सीनियर न्यूज रीडर को भी सम्मानित किया गया। इन सभी महिलाओं को प्रशस्ति पत्र और उपहार प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर नूतन वर्मा डिस्ट्रिक्ट मेंटोर सुमनलता भारद्वाज प्रेसिडेंट, प्रभा सिंह सेक्रेटरी,अनिता जैन सुषमा मिश्रा, अर्चना शर्मा, अर्चना शाह , ममता वाधवा,पायल वाधवा इत्यादि अनेक महिलाएं उपस्थित रहीं।