क्रिकेट प्रतियोगिता का होगा आयोजन
1 min read

क्रिकेट प्रतियोगिता का होगा आयोजन
ब्यूरो रिपोर्ट
डीसीएल 2025 के आयोजन से पूर्व इसे भव्य एवं आकर्षक बनाए जाने के संबंध में प्रतियोगिता में सम्मिलित 11 टीम के मालिकों और उनके कप्तानों के साथ आज दिनांक 6 अप्रैल 2025 की सांय को डिपार्टमेंट स्पोर्ट्स सोसाइटी की एक अहम बैठक सोसाइटी के अध्यक्ष दीपक जोशी की अध्यक्षता में दून क्लब देहरादून में की गई, जिसमें उपस्थित 11 टीमों के मालिकों एवं उनके कप्तानों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
बैठक में स्पोर्ट्स सोसाइटी द्वारा दिनांक 10 अप्रैल 2025 से आयोजित डीसीएल 2025 का उद्घाटन समारोह राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में शाम 4:00 बजे से रंगारंग कार्यक्रम व संगीत प्रस्तुति के साथ करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व अन्य गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति में डीसीएल 2025 की ट्रॉफी के धमाकेदार अनावरण सहित दिनरात्रि के मैच के लाइव प्रसारण के कार्यक्रम की रूपरेखा से सभी को अवगत कराया गया।
बैठक में समिति के निर्धारित दिशा निर्देशों से सभी को संज्ञानित करते हुए टूर्नामेंट को बेहतर बनाए जाने पर जोर दिया गया। इस टूर्नामेंट को भव्य और आकर्षक बनाए जाने हेतु जरूरी दिशा निर्देश दिए गए।
समिति के अध्यक्ष दीपक जोशी द्वारा बताया गया कि विभागीय अधिकारियों कर्मचारियों के लिए टूर्नामेंट बहुत ही यादगार व अविस्मरणीय रहेगा, सभी कार्मिक अंतरराष्ट्रीय मैदान पर अपने बेहतर व उत्कृष्ट खेल से देहरादून व प्रदेश की जनता का मनोरंजन करेंगे तथा इस उद्घाटन समारोह में अपनी प्रस्तुति देने वाले गायक अपनी आवाज से टूर्नामेंट का स्तर बढ़ाएंगे इस बेहतरीन टूर्नामेंट के आयोजनकर्ता समिति के अध्यक्ष श्री दीपक जोशी द्वारा देहरादून व आसपास के सभी जनमानस से इस प्रतियोगिता के भव्य उद्घाटन समारोह में सम्मिलित होने की अपील की गई।
बैठक में समिति की ओर से वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद चौधरी, सचिव बिनेश राणा, संयुक्त सचिव आशुतोष विमल, कोषाध्यक्ष श्री अमित गई सहित टीम मालिकों व कप्तानों के रूप में श्री वीरेंद्र सिंह नेगी, एस पठोई, श्री मानवेंद्र राणा, नजीर अहमद, श रविंद्र राणा, दीपक कारकी , सागर कुमार, जसबीर सिंह चौहान, अशोक गंगोला के साथ टूर्नामेंट इवेंट मैनेजमेंट की टीम कृष्णा चौधरी के साथ उपस्थित रही