चार धाम यात्रा के लिए आज से हेलीकॉप्टर की बुकिंग शुरू मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चार धाम यात्रा की आज करेंगे समीक्षा
1 min read

चार धाम यात्रा के लिए आज से हेलीकॉप्टर की बुकिंग शुरू मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चार धाम यात्रा की आज करेंगे समीक्षा
ब्यूरो रिपोर्ट
char Dham Yatra
आज से चार धाम यात्रा के लिए हेलीकॉप्टर की बुकिंग शुरू हो रही है 12:30 बजे से आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर श्रद्धालु बुकिंग कर सकते हैं 2 मई से लेकर 31 मई तक के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो रही है ।
चार धाम के लिए बुकिंग शुरू
आपको बता दें कि चार धाम की यात्रा 30 अप्रैल से शुरू होगी ऐसे में प्रदेश में 28 अप्रैल से श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला शुरू हो जाएगा आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 3:30 बजे सचिवालय में चार धाम यात्रा की तैयारी को लेकर सभी विभागों के अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक करने जा रहे हैं।
जिसमें चार धाम यात्रा की व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की जाएगी बद्रीनाथ केदारनाथ गंगोत्री यमुनोत्री धाम के लिए आज से जहां व्यवस्थाओं को लेकर के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खुद समीक्षा करेंगे वहीं आज से केदारनाथ धाम की यात्रा के लिए हेलीकॉप्टर की बुकिंग शुरू हो रही है।
बद्रीनाथ केदारनाथ गंगोत्री यमुनोत्री धाम की होगी समीक्षा
बद्रीनाथ केदारनाथ गंगोत्री यमुनोत्री धाम के लिए शुरू हो रही यात्रा को लेकर कंट्रोल रूम बनाने का भी सरकार ने दिशा निर्देश दिया है देहरादून टिहरी पावरी रुद्रप्रयाग चमोली और उत्तरकाशी में अलग-अलग कंट्रोल रूम स्थापित किया जाएगा ताकि कहीं भी किसी तरह से यात्रियों को कोई असुविधा न होने पाए
25 लाख श्रद्धालुओं ने कराया रजिस्ट्रेशन
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना कि चार धाम यात्रा रूट के सभी मार्ग को दुरुस्त करने के दिशा निर्देश दिए गए हैं अभी तक 25 लाख श्रद्धालु अपना रजिस्ट्रेशन कर चुके हैं जिस तरह से लगातार रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हुई है ऐसे में भारी तादात में श्रद्धालु उत्तराखंड का रुख कर सकते हैं प्रदेश में चार धाम यात्रा के लिए सरकार एक बेहतर प्लान तैयार कर रही है ताकि यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं को कोई दिक्कतन होने
चार धाम यात्रा के लिए सरकार ने बेहतर प्लान बनाने का दावा किया है क्योंकि बद्रीनाथ केदारनाथ गंगोत्री यमुनोत्री और हेमकुंड साहिब में भारी तादाद में श्रद्धालु आते हैं ऐसे में यात्रा रूट को जहां व्यवस्थित करने पर सबसे ज्यादा फोकस किया जा रहा है
वहीं सरकार यह भी प्लान बना रही है कि किस तरह से यात्रा मार्ग को बेहतर बनाया जा सके चार धाम यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य को लेकर भी स्वास्थ्य विभाग ने भी प्लानिंग शुरू कर दी है स्वास्थ्य विभाग लगातार डॉक्टर की तैनाती करने जा रहा है 600 डॉक्टर मेडिकल स्टाफ अलग-अलग स्थान पर तैनात किए जाएंगे ताकि यात्रियों को किसी तरह से आशुविधा न होने पाए।
डीजी हेल्थ डॉक्टर सुनीता आर्य का कहना है कि चार धाम यात्रा को लेकर स्वास्थ्य विभाग भी तैयारी कर रहा है एम्स ऋषिकेश से भी डॉक्टर उपलब्ध कराने की मांग की गई है इसी तरह से केंद्र सरकार से भी डॉक्टर उपलब्ध कराने के लिए पत्र लिखा जा रहा है प्रदेश स्तर पर डॉक्टर को चार धाम यात्रा मार्ग पर रोशन में तैनात किया जाएगा।