मौसम विभाग में प्रदेश के मौसम के मिजाज को लेकर जारी किया ऑरेंज अलर्ट
1 min read

मौसम विभाग में प्रदेश के मौसम के मिजाज को लेकर जारी किया ऑरेंज अलर्ट
ब्यूरो रिपोर्ट
देहरादून प्रदेश में मौसम का मिजाज बीती रात से बदल चुका है। प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में कई स्थानों पर बारिश और बर्फबारी हुई है।
चमोली उत्तरकाशी रुद्रप्रयाग टिहरी बागेश्वर अल्मोड़ा चंपावत नैनीताल पौड़ी जैसे जिलों में बारिश का पूर्वानुमान जारी किया गया है मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के मैदानी जिलों में खासतौर से हरिद्वार उधम सिंह नगर में कई स्थानों पर तेज हवाएं चलने के साथ बारिश हो सकती है।
जिसको लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है इन सभी जिलों में कहीं-कहीं पर ओलावृष्टि आकाश में बिजली चमकने के साथ हल्की मध्यम बारिश का पूर्वानुमान जारी किया गया है।
साथ ही तेज हवाएं चल सकती है मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले पांच दिनों तक इसी तरह से प्रदेश में मौसम का मिजाज बन रह सकता है ।
11 अप्रैल को देहरादून में हरिद्वार पौड़ी नैनीताल उधम सिंह नगर चंपावत में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है बाकी और जिलों मेंभी येलो अलर्ट जारी किया गया है।
12 अप्रैल के लिए प्रदेश भरने येलो अलर्ट की जारी किया गया है इस तरह से मौसम विभाग ने 13 अप्रैल से मौसम सामान्य होने का पूर्वानुमान लगाया है लेकिन जिस तरह से बारिश बर्फबारी और ओलावृष्टि को लेकर मौसम विभाग में पूर्वानुमान जारी किया है ऐसे में प्रदेश के मैदानी क्षेत्र के साथ प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्र के तापमान में गिरावट आ सकती है कई स्थानों पर बारिश हो सकती है ओलावृष्टि हो सकती है।
मौसम विभाग का कहना है कि ऐसे में पर्वतीय क्षेत्रों में जाने वाले यात्रियों सैलानियों को मौसम के मिजाज को देखकर चलना चाहिए ताकि कहीं भी अगर आकाशीय बिजली चमकती है ओलावृष्टि होती है या फिर बारिश होती है तो वह सुरक्षित स्थान पर रह सके क्योंकि अचानक बारिश होने की मलबा सड़को पर आ जाता है ऐसे में लोगों को ध्यान में रखते हुए यात्रा करनी चाहिए ।