सीएम धामी की कैबिनेट की बैठक आज, एक दर्जन से अधिक प्रस्ताव पर लगा सकती है मोहर
1 min read

सीएम धामी की कैबिनेट की बैठक आज, एक दर्जन से अधिक प्रस्ताव पर लगा सकती है मोहर
ब्यूरो रिपोर्ट
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आज सचिवालय में कैबिनेट की बैठक शाम 6:00 बजे होगी जिसमें एक दर्जन से अधिक प्रस्ताव पर सरकार मोहर लगा सकती है उपनल कर्मचारी की नियति कारण के प्रस्ताव पर मोहर लगा सकती है एकल महिला मुख्य स्वरोजगार योजना वेडिंग डेस्टिनेशन योग नीति रोड सेफ्टी रीडिवेलपमेंट निकायों में सिंगल विंडो टैक्स प्रणाली के साथ अन्य मुद्दों पर आज सरकार की बैठक में मुहर लगा सकती है।
मंत्रिमंडल की बैठक के दौरान देहरादून के रायपुर क्षेत्र में फ्रीज की गई भूमि को फ्रीज मुक्त किए जाने संबंधित प्रस्ताव, एकल महिलाओं के लिए ‘मुख्यमंत्री एकल महिला स्वरोजगार योजना’ का प्रस्ताव, प्रदेश के आठ शहरों में 23 खेल अकादमी बनाने को लेकर लिगेसी प्लान ड्राफ्ट समेत तमाम महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है.
आज की कैबिनेट की बैठक में चीनी मिल के 123 मृतक आश्रितों के नौकरी देने के लिए कर प्रस्ताव पर मोहर लगा सकती है आज की कैबिनेट की बैठक में सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए परिवहन विभाग ने रोड सेफ्टी पॉलिसी को तैयार किया है उसे पर चर्चा संभव है।
इसी तरह से स्टेट एलाइड एंड हेल्थ केयर काउंसिल का गठन करने पर भी सरकार मोहर लगा सकती है उपनल कर्मचारी के नियमितीकरण के लिए ठोस नीति तैयार करने का प्रस्ताव है हाल के दिनों में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस बात को कहा था कि उपनल कर्मचारी को किस तरह से नियमित किया जा सकता है।
उसको लेकर प्लान तैयार किया गया है सबसे महत्वपूर्ण बात है कि 23 मार्च को जब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सरकार के 3 साल का कार्यकाल पूरा हुआ था उसे दिन प्रदेश सरकार ने उपनल कर्मचारी को नियमित करने के लिए ठोस नीति बनाने का ऐलान किया था। उसे दिशा में सरकार आज नया प्रस्ताव लेकर आ सकती है जिससे उपनल कर्मचारी को नियमित किया जा सकता है।