चार धाम यात्रा को लेकर 24 अप्रैल को होगी मॉक ड्रिल कब कहां-कहां खुलेंगे कपाट
1 min read

चार धाम यात्रा को लेकर 24 अप्रैल को होगी मॉक ड्रिल सीएम धामी
कब कहां-कहां खुलेंगे कपाट
ब्यूरो रिपोर्ट
चारधाम यात्रा के दौरान संभावित आपदाओं का प्रभावी तरीके से सामना करने तथा चारधाम यात्रा को लेकर आईआरएस (Incident Response System) प्रणाली के तहत विभिन्न रेखीय विभागों की तैयारियों के धरातलीय परीक्षण के उद्देश्य से आज 22 अप्रैल, 2025 को टेबल टॉप अभ्यास तथा 24 अप्रैल, 2025 को मॉक ड्रिल की जाएगी। उक्त टेबल टॉप एक्सरसाइज (TTEX) तथा मॉक ड्रिल उत्तराखण्ड राज्य आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण (USDMA), 36 आई.टी. पार्क, देहरादून के तृतीय तल पर अवस्थित राज्य आपातकालीन परिचालन केन्द्र (SEOC), में प्रातः 09:55 बजे प्रारम्भ होगी।
आपको बता दें कि 24 अप्रैल तक प्रदेश सरकार ने चार धाम यात्रा की सभी तैयारियां को पूरा करने का निर्देश दिया है मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि चार धाम यात्रा को व्यवस्थित तरीके से संचालन करने हेतु उत्तराखंड आपदा प्रबंधन विभाग परिवहन विभाग पुलिस प्रशासन के साथ स्वास्थ्य विभाग और खाद्य आपूर्ति विभाग को भी निर्देश दिए गए हैं।

पूरी टीम का संचालन इंटीग्रेटेड सिस्टम के तहत किया जाएगा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना कि चार धाम यात्रा के शुभारंभ को लेकर सभी तैयारियां अंतिम दौर में है प्रदेश में चार धाम यात्रा न से फिर धार्मिक यात्रा है बल्कि उत्तराखंड के स्थानीय लोगों के लिए यह आर्थिकी को मजबूत करने के दृष्टिकोण से भी अहम है
किस-किस धाम के कपाट कब खुलेंगे
गंगोत्री यमुनोत्री धाम के कपाट 30 अप्रैल को 2 मई को केदारनाथ धाम के कपाट खुलेंगे 4मई को बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलेंगे 25 में को हेमकुंड साहिब के कपाट खुलेंगे। पूरे विधि विधान के साथ में कपाट खोलने की तैयारी की जा रही है
राज्य सरकार की तरफ से चार धाम यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह से अश्वेत ना हो इसके लिए कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है ऋषिकेश रुद्रप्रयाग चमोली उत्तरकाशी देहरादून में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है।
19 लाख हुआ रजिस्ट्रेशन
देश में आने वाले देश-विदेश के श्रद्धालुओं ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी कराया है रजिस्ट्रेशन करने वालों की संख्या 19 लाख से अधिक हो गई है लगातार कंट्रोल रूम में देश-विदेश के श्रद्धालु अपना रजिस्ट्रेशन कर रहे हैं।
