धूमधाम से बनाया गया विश्वपस्तक दिवस
1 min read

धूमधाम से बनाया गया विश्वपस्तक दिवस
ब्यूरो रिपोर्ट
दून लाइब्रेरी परेड ग्राउंड ,देहरादून में विश्व पुस्तक दिवस मनाया गया। विभिन्न विद्यालयों के छात्रों द्वारा मतदाता जागरूकता पर रंगोली प्रतियोगिता, पोस्टर प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, स्लोगन प्रतियोगिता आदि करवाएं गए। कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक भी उपस्थित रहे । निबंध प्रतियोगिता में इशिका सी.एन.आई गर्ल्स ने प्रथम स्थान , रंगोली में राजकीय इंटर कॉलेज डोभाल वाला ने प्रथम स्थान , पोस्टर प्रतियोगिता व स्लोगन प्रतियोगिता में राधा और निधि गौतम राजकीय बालिका इंटर कॉलेज लक्खी बाग ने बाजी मारी
वह भाषण प्रतियोगिता में सी एन आई गर्ल्स इंटर कॉलेज की महक नेगी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अपर जिलाधिकारी जय भारत सिंह, विशिष्ट अतिथि मुख्य शिक्षाधिकारी विनोद कुमार ढौंढियाल कोऑर्डिनेटर स्वीप डीपीओ जितेंद्र कुमार, जिला शिक्षाधिकारि प्रा0शि0 प्रेम लाल भारती, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी पी सी त्रिपाठी, जिला समन्वयक स्वीप कुलदीप सिंह कंडारी, सहायक जिला समन्वयक स्वीप हेमन्त सिंह कठेत के साथ साथ पांच विद्यालयों रा बा इ का राजपुर रोड से 70, रा ई का नालापानी से 50, रा बा इ का लक्खीबाग से 30, रा ई का डोभालवाला से 25, सी एन आई गर्ल्स इंटर कालेज से 25 छात्र छात्राएं उक्त कार्यक्रम में उपस्थित थी। मुख्य अतिथि द्वारा स्वीप के संबंध में जानकारी देते हुए विद्यार्थियों को मतदान देने के प्रति जागरूक किया गया।
मुख्य शिक्षाधिकारी देहरादून द्वारा मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए छात्रों को मत देने के संबंध में बतलाया गया। कार्यक्रम का संचालन श्री कुलदीप सिंह कंडारी जिला समन्वयक स्वीप द्वारा किया गया। कार्यक्रम के विजेताओं की घोषणा श्री राकेश मठपाल द्वारा की गई। विजेताओं को इस अवसर पर आकर्षक पुरस्कार मुख्य अतिथि के द्वारा वितरित किए गए।