केदारनाथ धाम के खुले कपाट, देखिए लाइव तस्वीर
1 min read

केदारनाथ धाम के खुले कपाट, देखिए लाइव तस्वीर
ब्यूरो रिपोर्ट
वैदिक मंत्रों के उच्चारण के साथ आज बाबा केदारनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोल दिए गए हैं आज सुबह 7:00 बजे बाबा केदारनाथ के कपाट खोलने की प्रक्रिया शुरू हुई बाबा केदारनाथ धाम के पंडा पुरोहित पुजारी और पुजारी की उपस्थिति में वैदिक मित्रों के उच्चारण के साथ बाबा केदारनाथ धाम के कपाट खोलने की प्रक्रिया शुरू हुई। इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी अपने परिवार के साथ वहां मौजूद रहे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने श्रद्धालुओं का हाथ उठाकर अभिनंदन स्वीकार किया जय भोले बम भोले हर हर भोले शिव के उद्घोष के साथ पूरा परिसर गूंजता रहा ।
बीती रात केदारनाथ में बारिश भी हुई है आज की उत्तराखंड का मौसम बदला हुआ है मौसम विभाग का पूर्वानुमान है प्रदेश में दो दिनों तक मौसम का मिजाज बदला रह सकता है। कड़ाके की ठंड के बीच श्रद्धालु केदारनाथ धाम पहुंच रहे है ।
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी किए गए हैं बीते बृहस्पतिवार को डीजीपी दीपक सेठ ने जाकर की सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया था सबसे महत्वपूर्ण बात यही है कि आज से केदारनाथ धाम के 6 महीने तक अब आम श्रद्धालु दर्शन कर सकेंगे ।
केदारनाथ धाम के लिए सबसे ज्यादा श्रद्धालुओं ने कराया रजिस्ट्रेशन
उत्तराखंड के चार धाम यात्रा के लिए लगातार श्रद्धालु अपना रजिस्ट्रेशन कर रहे हैं 7 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने केदारनाथ धाम में दर्शन के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है लगातार रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया चल रही है बद्रीनाथ गंगोत्री और गंगोत्री धाम के लिए भी श्रद्धालु रजिस्ट्रेशन कर रहे हैं 23 लाख से अधिक श्रद्धालु उत्तराखंड में आने के लिए अभी तक रजिस्ट्रेशन कर चुके हैं रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया लगातार चल रही है ।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केदारनाथ धाम पहुंचकर के प्रदेश और देश की सुख शांति समृद्धि के लिए पूजा अर्चना की है मीडिया से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि बाबा केदारनाथ धाम के अन्य धामों में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए बेहतर इंतजाम किया गया है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए भी इंतजाम किया गया है मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी श्रद्धालुओं का स्वागत किया है।