Haridwar news शिक्षा ही कर सकती है समाज का स्तर ऊंचा :उमेश कुमार
1 min read
शिक्षा ही कर सकती है समाज का स्तर ऊंचा, उमेश कुमार।
सुशील कुमार झा
शिक्षा के क्षेत्र में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है खासतौर से टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल होने की वजह से शिक्षा में भी एक अभूतपूर्व बदलाव सामने आया मगर शिक्षाविदों का कहना है कि आज के बदलते आधुनिकीकरण के दौर में अपनी नैतिक शिक्षा को बरकरार रखना काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि शिक्षा में नैतिकता ही उसकी ताकत और सामर्थ्य को बढ़ाने का काम करती है शिक्षा में अगर नैतिक शिक्षा नहीं है तो इंसान अपने जीवन में भले ही कोई बड़ा काम कर ले मगर मानवीय पहलुओं पर विचार मंथन करना उसके लिए किसी चुनौती से कम नहीं रहेगा
विधायक उमेश कुमार ने कहा कि किसी भी समाज का स्तर बुलंद करने के लिए उच्च शिक्षा ग्रहण करना बेहद जरूरी है। उन्होंने यह बात खदीजा पब्लिक स्कूल के वार्षिक दिवस पर कही।
जैनपुर झंझेड़ी स्थित खदीजा पब्लिक स्कूल में वार्षिक दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक उमेश कुमार ने कहा कि हर माता पिता अपने बच्चों को काबिल बनाने के लिए हर तरह का प्रयास करते है। इसी तरह से हर बच्चे लग्न और मेहनत से पढ़ाई करके
माता पिता की उम्मीदों पर खरा उतरना चाहिए। जिससे माता पिता को भी अपने बच्चों पर गर्व हो। विधायक ने कहा कि उच्च शिक्षा ग्रहण करने से ही किसी भी समाज का स्तर बुलंद किया जा सकता है।
इससे पहले स्कूल के छात्र छत्राओ ने देश भक्ति और संस्कृति कार्यक्रम प्रस्तुत किए। बाद में परीक्षा में अव्वल रहने वाले छात्र छात्राओं को ट्रॉफी, बैग व कई तरह के गिफ्ट देकर पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम में मौलाना अली अब्बास नजफी, स्कूल डायरेक्टर मौलाना आतिफ, प्रधानाचार्य जकी रजा काजमी, मौलाना शफक्कत, सुजात हुसैन, मोहम्मद इस्लामी, मीशम रजा अली कासिम, अख्तर जहरा, लखते जहरा, मेहराज जहरा, नदीम जैनपुरी, प्रधान गौरव, कर्रार हुसैन, मौलाना सलमान हैदर आदि मौजूद रहे।