ड्रग की जागरूकता के कार्यक्रम का किया गया आयोजन
1 min read

ड्रग की जागरूकता के कार्यक्रम का किया गया आयोजन
ब्यूरो रिपोर्ट
आज स्कूल में आबकारी विभाग,ड्रग नियंत्रण ब्यूरो के साथ मिलकर नशा मुक्त समाज बनाने को लेकर अभियान के साथ इस वर्ष सी बी एस ई परीक्षा में मेधावी छात्रों एवं शत प्रतिशत विद्यालय के परीक्षाफल पर सभी शिक्षकों को प्रशस्तिपत्र एवं उपहार देकर सम्मानित करते हुए वार्षिक उत्सव मनाया गया।
मुख्य अतिथि आई ए एस आबकारी आयुक्त हरीश चंद्र सेमवाल,उपयुक्त आबकारी प्रभा शंकर मिश्र,सहायक आयुक्त रेखा जुयाल,ड्रग नियंत्रण विभाग से मनोज बिष्ट,आबकारी इंस्पेक्टर शालिनी शर्मा, एकता बिष्ट पुंडीर एवं खंड शिक्षा अधिकारी रायपुर हेम लता गौड़ सहित सभी शिक्षक उपस्थित थे। मंच संचालन प्रदीप बहुगुणा ने किया शत प्रतिशत परीक्षाफल देने पर सभी शिक्षकों को तथा टॉपर्स 09 बच्चों को सम्मानित करते हुए भविष्य में भी ऐसे ही परीक्षाफल देने की शुभकामना दी गई।
नशे से दूर रहने हेतु खेल कूद प्रतियोगिता ,पेंटिंग, स्लोगन लेखन,नाटक,नृत्य,गायन की प्रतियोगिता भी संपन्न हुई।सभी बच्चों को पुरस्कार देकर आयुक्त श्री सेमवाल जी ने सम्मानित करते हुए कहा कि समाज एवं परिवारो को नशा मुक्त बनाना हम सबकी जिम्मेवारी है। “जिंदगी को कहें हां _नशे को कहे न” इस थीम पर आधारित नाटकों के माध्यम से जागरूक किया गया । पुरस्कार आबकारी विभाग की टीम द्वारा वितरित करने पर तथा छात्रों को स्वल्पाहार कराए जाने पर टीम प्रभारी जुयाल सह आयुक्त एवं उनकी टीम को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम की अपेक्षा की गई।
राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका सहित छोटे छोटे बच्चों द्वारा मनमोहक देशभक्ति गीत प्रस्तुत करने पर दर्शकों ने खूब सराहा।