अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज सौडा सरोली रायपुर देहरादून में समर कैंप का हुआ शुभारंभ
1 min read

अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज सौडा सरोली रायपुर देहरादून में समर कैंप का हुआ शुभारंभ
छात्र संख्या -145
सह-नोडल – पिंकी पंवार
उपस्थित शिक्षक-06
संदर्भदाताओ की संख्या -08
फोटोग्राफर -01
अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज में भारतीय भाषा समर कैंप 2025 की शुरुआत सरस्वती वंदना के साथ की गई ।तत्पश्चात विद्यालय के पदेन प्रधानाचार्य प्रदीप बहुगुणा द्वारा सभी संदर्भ दाताओं शिक्षकों अतिथियों का स्वागत किया गया ।इसके पश्चात विजया शर्मा द्वारा सभी बच्चों को योगासन व ध्यान करवाया गया ।सभी बच्चों ने योग किया । इसके पश्चात इंद्रप्रीत कौर व गुरप्रीत कौर मैम द्वारा बच्चों को पंजाबी भाषा से रूबरू करवाया गया ।बच्चों को पंजाबी भाषा में सभी रिश्ते नातो से परिचित करवाया गया । बच्चों ने सीखा की पंजाबी में पापा, मम्मी, भाई, बहन,दादा, दादी आदि को क्या कहते है ।पंजाबी में परिचय सिखाया गया ।
दूसरे सत्र में पिंकी पवार द्वारा कैलीग्राफी की सामग्री के बारे में बताया गया और उनको बताया गया कि कैलीग्राफी क्या होती है । इसका उपयोग कहाँ किया जाता है ?उसके पश्चात कुमाऊंनी सत्र चला जिसमें सुनीता अधिकारी व ममता पांडे मैंम द्वारा कुमाऊं क्षेत्र के बारे में जानकारी दी गई । कुमाऊंनी भाषा में माता-पिता, भाई-बहन ,दादा-दादी को क्या कहते हैं ? कुमाऊनी गीत संगीत भी सिखाया गया । सामान्य ज्ञान में कुमांऊनी भाषा में प्रश्न भी पूछे गए। इस सत्र के बाद सत्र में प्रमिला जोशी मैम द्वारा जौनसारी नृत्य के कुछ स्टेप सिखाए गए । गौरी घिल्डियाल मैम व मृणाल सनवाल मैम के द्वारा रुद्राष्टक सिखाया गया ।
अंत में सभी बच्चों को जलपान करवाया गया ।
कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक दरबान सिंह भंडारी,प्रदीप बहुगुणा, राकेश रौथान ,बबीता डिमरी ,कंचन पंत, उदय प्रताप चन्द, पिंकी पंवार, गौरी घिल्डियाल व अनीता पुंडीर उपस्थित रहे।