गोल्डन लायनेस क्लब दून आराधना देहरादून द्वारा डॉक्टरों का हुआ सम्मान
1 min read

गोल्डन लायनेस क्लब दून आराधना देहरादून द्वारा डॉक्टरों का हुआ सम्मान
ब्यूरो रिपोर्ट
गोल्डन लायनेस क्लब क्लब दून आराधना देहरादून द्वारा अंतर्राष्ट्रीय चिकित्सा दिवस के अवसर पर देहरादून के 17 प्रतिष्ठित चिकित्सकों को समाज के प्रति उनके अनवरत निस्वार्थ सेवाओं के लिए प्रशस्ति पत्र और उपहार देकर सम्मानित किया गया।
यह भव्य कार्यक्रम डी पब्लिक रेस्टोरेंट बंसल प्लाजा केसर नगर देहरादून में आयोजित किया गया।
मुख्य अतिथि जी एल निर्मल गोयल जी पेस्ट डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट तथा श्री अंकित अग्रवाल जी पार्षद विशिष्ट अतिथि ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जी एल सुमन लता भारद्वाज, जी एल सुषमा मिश्रा और और जी एल जयंती सयाना ने गणेश वंदना गाई ।क्लब के सभी सदस्यों ने ध्वज वंदना की तथा मिलकर राष्ट्रगान गाया। विश्व शांति और कल्याण के लिए 2 मिनट का मौन रखा गया।
सभी सखियों ने मिलकर गोल्डन लाइनेस गीत गाया ।जी एल सुमन लता डिस्ट्रिक्ट को एडिटर ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए क्लब की अध्यक्ष जी एल प्रभा सिंह जी प्रेसिडेंट को , सभा को संबोधित करने के लिए मंच पर आमंत्रित किया । अध्यक्ष महोदया ने जी एल निर्मल गोयल जी पास्ट डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन, विशिष्ट अतिथि श्री अंकित अग्रवाल जी, सभी सम्मानित चिकित्सकों सहित सभी उपस्थित लोगों का हार्दिक स्वागत किया और कार्यक्रम की रूपरेखा की विस्तृत जानकारी दी। जी एल निर्मल गोयल जी पास्ट डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन की उपस्थिति में कमेटी ओरियंटेशन कार्यक्रम संपन्न किया गया ।
सभी सम्मानित चिकित्सकों को बैज लगाकर तथा पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया।
जी एल प्रभा सिंह अध्यक्ष महोदया ने सभी सम्मानित चिकित्सकों का हार्दिक स्वागत किया।
जी एल योगेश दीवान सेक्रेटरी ने जी ने मुख्य अतिथि जी एल निर्मल गोयल और विशिष्ट अतिथि अंकित अग्रवाल जी पार्षद को चिकित्सकों को सम्मानित करने तथा उपहार देने के लिए आमंत्रित किया। मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथि ने अपने कर कमलों से डॉ राणा, .ङोॅअश्विन गर्ग, डॉ. भरत पाटिल, प्रणीता पाटिल , डॉ. जे .पी. उनियाल , डॉ. मयंक डबराल, डॉ . विपुल शाह , डॉ. संस्कृति, ङॅ। प्रीती शर्मा, डॉ .अपूर्व पटनायक डॉ. निधि पटनायक, डॉ. प्रियंका सिंह, डॉ. देवाशीष चौहान, डॉ. संघमित्रा, ङॅ। रिद्धि, ,ङॅ सिद्धी एवं डॉ. सतीश चंद्र बघेल को प्रशस्ति पत्र तथा उपहार प्रदान कर सम्मानित किया।
जी एल सेक्रेटरी योगेश दीवान ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर जी एल निर्मल गोयल , अंकित अग्रवाल पार्षद, एल नूतन वर्मा, सुमन लता, प्रभा सिंह, योगेश दीवान, सुषमा मिश्रा, अनिता जैन, आशा बघेल,अर्चना शर्मा, अर्चना शाह, रश्मि वार्ष्णेय आदि अनेक अतिथि उपस्थित रहे।