*अकीदत और एहतराम के साथ मनाया गया मोहर्रम*
1 min read

*अकीदत और एहतराम के साथ मनाया गया मोहर्रम*
अकील अहमद
बहादुरगंज गाज़ीपुर.मुहर्रम का पर्व अकीदत और एहतराम के साथ मनाया गया जिसमें नगर सभी ताजियेदारों और लकड़ी खेलने के वाले अखाड़ों के लोगों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।एक तरफ जहां शाम से ही ताज़िए पर जाकर अकीदतमंदो ने मलीदा और विभिन्न प्रकार मिष्ठान चढ़ा कर मालिक से सबके लिए मंगल कामना करते तबर्रुक (प्रसाद) को गरीबो में वितरित किया तत्पश्चात देर शाम में सभी अंजुमनों ने मातम ख्वानी की और या अली या हुसैन की सदायें लगाई और यह सिलसिला अपने अपने मोहल्लों से शुरू होकर के डकीनगंज,छावनी, पुलिस चौकी, सदर बाजार ,हनुमान मंदिर, बरवातर से होते हुए चांदनी चौक से होते हुए कर्बला जाकर फजर की अज़ान के बाद समाप्त हुआ। वहीं पर लकड़ी खेलने वाले अखाड़े के लोगों ने अपने अपने मोहल्लों से अखाड़ों को लेकर लकड़ी खेलते हुए रास्ते में नारा लगाते हुए पुरानीगंज शाही जाना