Up News आजमगढ़ को लेकर CM योगी आदित्यनाथ ने दिया बड़ा बयान ,सुनिए क्या बोले CM योगी
1 min readआजमगढ़ को लेकर CMयोगी आदित्यनाथ ने दिया बड़ा बयान सुनिए क्या बोले सीएम योगी
संदीप कुमार
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा बयान दिया है उनका कहना है कि 2017 के पहले आजमगढ़ के युवा जब किसी शहर में जाते थे तो उन्हें रहने के लिए किराए का मकान नहीं मिल पा रहा था उनका कहना है कि लोग मुंह चढ़ाते थे। मगर अब हालात बदल गए हैं और आजमगढ़ की एक नई पहचान बन रही है।
वर्ष 2017 से पहले आजमगढ़ के सामने पहचान का संकट था, यहां के नौजवानों को किराये पर कमरा देना तो दूर, लोग नाम से ही चिढ़ते थे, लेकिन आज… pic.twitter.com/vmhhGRxboT
— Yogi Adityanath (मोदी का परिवार) (@myogiadityanath) April 7, 2023
दरअसल आजमगढ़ का जिस तरह से कई कनेक्शन देखने को मिला था ऐसे में आजमगढ़ की स्थिति काफी खराब थी क्योंकि आजमगढ़ में कई गतिविधियों में शामिल युवाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई थी मगर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कहना है कि आजमगढ़ को लखनऊ के साथ में जोड़ने का काम उत्तर प्रदेश की सरकार ने किया है ।
आज आजमगढ़ से आसानी से युवा 2 से ढाई घंटे में लखनऊ पहुंच जाते हैं और अपना काम करते हैं पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के साथ सरकार ने आजमगढ़ को जोड़ने का काम किया है ।
उनका कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार जहां बुनकरों किसानों महिलाओं नौजवानों के हित में कई योजनाएं चला रही हैं । उसका फायदा भी आजमगढ़ के युवाओं को मिल रहा है।
आजमगढ़ में आयोजित कार्यक्रम में शामिल उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आजमगढ़ को एक नई पहचान दिलाने का काम किया जा रहा है उत्तर प्रदेश की सरकार लगातार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में कदम उठा रही है।
जिस तरह से आज युवा स्वरोजगार की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं ऐसे में आने वाले दिनों में सरकार रोजगार के क्षेत्र में और बेहतर कार्य करेगी आजमगढ़ में आयोजित कार्यक्रम में संबोधित कार्यक्रम में जनता को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा आज आजमगढ़ की पहचान ना केवल उत्तर प्रदेश बल्कि देश के अनेक राज्यों में हो रही है और यहां के युवा अपने हुनर कौशल प्रतिभा का परिचय दे रहे हैं। आजमगढ़ के विकास को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार पूरी तरह से वचनबद्ध है।