भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया वृक्षारोपण महाभियान कार्यक्रम का आयोजन
1 min read

भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया वृक्षारोपण महाभियान कार्यक्रम का आयोजन
ब्यूरो रिपोर्ट
कासिमाबाद गाज़ीपुर۔प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने शान्ति कालोनी कासिमाबाद में वृक्षारोपण महाभियान कार्यक्रम का आयोजन पूर्व विधायक कालीचरण राजभर की अध्यक्षता में किया गया जिसमें सैकड़ों की संख्या में पौधे लगाए गए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल महामहिम श्री मनोज सिन्हा जी के सुपुत्र अभिनव सिन्हा तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल भाजपा जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश राय समेत सभी अतिथियों का सम्मान अंगम वस्त्र देकर किया गया तत्पश्चात कार्यक्रम को करते हुए अभिनव सिन्हा ने कहा कि आज इस कार्यक्रम से जुड़कर हमें गर्व की अनुभूत होती है और ऐसे कार्यक्रम का हिस्सा होना मेरे लिए गर्व की बात है और सबसे बड़ी बात मां के नाम पौधारोपण है जिसकी रक्षा करना हम सबका कर्तव्य है वहीं पर पूर्व विधायक कालीचरण राजभर ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण करना बहुत ही पुण्य का कार्य और हम सबको इसमें बढ़चढकर हिस्सा लेना चाहिए क्योंकि जबतक पर्यावरण सुरक्षित नहीं होगा तब तक हम भी सुरक्षित नहीं होंगे वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारे भाजपा जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश राय ने कहा कि जीवन शब्द दो शब्दों जीव +बन के योग से मिलकर बना है अर्थात जीव और वन अनादि काल से ही हमारे पूर्वज जंगलों में रहा करते थे परन्तु आज की चकाचौंध भरी जिंदगी ने हमें जंगलों से दूर रखा है भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने वृक्षारोपण महाभियान कार्यक्रम को मां के नाम से जोड़कर भावनात्मक रूप से उन्होंने लोगों को ज्यादा से पेड़ पौधे लगाते हुए इसके संरक्षण की बात कही उन्होंने कहा कि पेड़ पौधों का संरक्षण करना हम सबका परम कर्तव्य होना चाहिए। उन्होंने कार्यक्रम के आयोजक हिमांशु सिंह को कोटि कोटि बधाई देते इस सफल आयोजन के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। वहीं पर पूर्व मण्डल अध्यक्ष कासिमाबाद द्वितीय मयंक राय उर्फ़ राजा राय ने कहा कि हम सबको इस बात का गर्व होना चाहिए कि हम लोगों को एक ऐसा जिलाध्यक्ष मिला जो सिर्फ और सिर्फ पार्टी को आगे ले जाने की बात करता है और छोटे से छोटे कार्यकर्ता की पैरवी उतनी ही मजबूती से करता है जितना कि बड़े से बड़े पदाधिकारी की। कार्यक्रम का सफल आयोजन मयंक राय उर्फ़ राजा राय ने किया।अंत में कार्यक्रम के संयोजक हिमांशु सिंह ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार प्रकट किया। इस अवसर पर भाजपा ज़िला महामंत्री प्रवीण सिंह, पूर्व विधायक कालीचरण राजभर, मयंक राय, प्रफुल सिंह,चंदन गुप्ता, अभिजीत सिंह, शशिकांत चौहान, मनोज सिंह, अभय सिंह, रंजीत राणा, सौरभ सिंह, संतोष गुप्ता, उत्कर्ष राय,आयुष राय, अवनीश सिंह, अमित राय, रुस्तम अली, कमला बिंद, प्रधान हरिवंश राम, गुलाब राम के अलावा बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।