South Asia 24×7 का मतलब पक्की खबर, देश और जहान की ताजातरीन खबरें,पत्रकारिता की नई आधारशिला, निष्पक्षता और पारदर्शिता अब, South Asia 24×7 पर खबर ग्राउंड जीरो से, मंझे हुए संवाददाताओं के साथ,हर जन मुद्दे पर, सीधा सवाल सरकार से ,सिर्फ South Asia 24 ×7 पर,पत्रकारिता की मजबूती के लिए जुड़िए हमारे साथ, South Asia 24×7 के यूट्यूब चैनल,फेसबुक और ट्विटर पर क्योंकि हम करते है बात मुद्दे की

South Asia24x7

Hindi News, Breaking News in Hindi, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi,South Asia24x7

तीज उत्सव : गोल्डन लाइनेस क्लब दून आराधना, देहरादून “तीज में थिरकीं सुहागिनें – बिखरे रंग, उमंग और संगीत”

1 min read

 

तीज उत्सव : गोल्डन लाइनेस क्लब दून आराधना, देहरादून
“तीज में थिरकीं सुहागिनें – बिखरे रंग, उमंग और संगीत”

ब्यूरो रिपोर्ट

दिनांक 20 जुलाई को गोल्डन लाइनेस क्लब दून आराधना, देहरादून द्वारा पब्लिक रेस्टोरेंट में तीज उत्सव पारंपरिक उल्लास एवं सांस्कृतिक रंगों के साथ अत्यंत धूमधाम से मनाया गया।
कार्यक्रम के प्रमुख आकर्षण रहे—सजीव नृत्य प्रस्तुतियाँ, सुरमयी गायन, ज्ञानवर्धक क्विज़, उत्साहपूर्ण तंबोला और बहुप्रतीक्षित “तीज क्वीन” प्रतियोगिता।

कार्यक्रम की गरिमा को बढ़ाते हुए मुख्य अतिथि के रूप में डिस्ट्रिक्ट एडवाइज़र पीडीसीपी.जीएल. गोयल तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में डिस्ट्रिक्ट पर्सनल एडवाइज़र पीडीसीपी जीएल आभा शर्मा ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति प्रदान की।
साथ ही डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेटर नूतन वर्मा, डिस्ट्रिक्ट कन्वीनर कविता रानी तथा डिस्ट्रिक्ट को-एडिटर सुमन लता भारद्वाज भी समारोह में उपस्थित रहीं।

क्लब प्रेसिडेंट प्रभा सिंह, सेक्रेटरी योगेश दीवान, ट्रेजरर सुषमा मिश्रा सहित क्लब की सभी सखियों एवं अतिथियों ने इस पारंपरिक पर्व को पूरे उत्साह और आत्मीयता के साथ मनाया।

जी एल सुमन लता भारद्वाज डिस्ट्रिक्ट को एडिटर तीज क्वीन विजेता और जी एल रश्मि वार्ष्णेय तीज क्वीन उपविजेता रही।

अतिथि गणों में रुचि भारद्वाज तीज क्वीन विजेता औरश्रीमती अरुणा उपविजेता रही।

सेल्फी स्टैंड बनाओ प्रतियोगिता में  जीएल चयनिका दीवान प्रथम ,
जी एल नूतन वर्मा डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेटर द्वितीय और जी एल अर्चना शर्मा तृतीय स्थान पर रहीं l

गायन प्रतियोगिता में  एल पल्लवी प्रथम , जी एल अर्चना शर्मा द्वितीय स्थान पर रही l
अतिथि गणों में  तनिषा विजेता और  इन्दु धीमान उपविजेता रही।

नृत्य प्रतियोगिता में  जी एल चयनिका दीवान प्रथम ,  जीएल नूतन वर्मा द्वितीय स्थान पर रही l
अतिथि गणों में  रुचि भारद्वाज विजेता और गरिमा उपविजेता रही।

Over all Surprise winner :  अंचल पाराशर रहीं l
पारंपरिक परिधान और मनमोहक श्रृंगार में सजी महिलाओं ने तीज की संध्या को और भी रंगीन बना दिया।
सभी ने नृत्य, संगीत एवं आपसी सौहार्द का भरपूर आनंद लिया।
यह आयोजन नारी सशक्तिकरण, सांस्कृतिक संरक्षण और सामाजिक एकता का सजीव उदाहरण बनकर सामने आया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!