शिक्षक दिवस को धूमधाम के साथ मनाया गया
1 min read

शिक्षक दिवस को धूमधाम के साथ मनाया गया
ब्यूरो रिपोर्ट
गोल्डन लायनेस क्लब दून आराधना देहरादून की इंस्टालेशन और इंडक्शन सेरेमनी मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन गोल्डन लायनेस अनुभा सिंघल जी एवं पदाधिकारियों ने संपन्न कराई।
देहरादून स्थित एक सुप्रसिद्ध रेस्टोरेंट पब्लिक किशन नगर चौक में मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन और इंस्टालेशन ऑफिसर गोल्डन लायनेस अनुभा सिंघल ने प्रेजिडेंट गोल्डन लायनेस प्रभा सिंह प्रेजिडेंट एवं सदस्यों को इंस्टॉल कराया।
डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन अनुभा सिंघल ने अध्यक्ष प्रभा सिंह और उनकी टीम को बधाई देते हुए कहा आपका क्लब बहुत अच्छे कार्य कर रहा है। आपके कार्य कुछ अलग ही होते हैं। पास्ट डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन ,चीफ एडवाइजर और इंडक्शन ऑफिसर गोल्डन लायनेस निर्मल गोयल जी ने नये सदस्यों को माला पहनाकर क्लब में इंस्टॉल कराया सबको शुभकामनाएं देते हुए कहा आप सब प्रगति के पथ पर निरंतर आगे बढ़ते रहें। विशिष्ट अतिथि पास्ट डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन एकता मिधा जी ने कार्यक्रम की भूरि भूरि प्रशंसा की। पास्ट डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन, पर्सनल एडवाइजर कीनोट स्पीकर गोल्डन लायनेस आभा शर्मा ने कहा क्लब के सभी सदस्य साथ मिलकर प्रगति के पद पर आगे बढ़ते जाएं यही मेरी शुभकामना है।
इस अवसर डिस्ट्रिक्ट केबिनेट सेक्रेटरी, जी एल ममता सिंघल जी इन सुनहरे पलों की साक्षी बनी।गोल्डन लायनेस प्रभा सिंह प्रेसिडेंट ने सभी का हार्दिक स्वागत किया और कहा आप सभी के पधारने से हम प्रफुल्लित हैं। गोल्डन लाइनेस सुमन लता भारद्वाज ने साक्षरता दिवस पर बोलते हुए बताया कि शिक्षित व्यक्ति समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में सक्षम है।
गोल्डन लायनेस अंजना महेश्वरी रीज़न चेयरपर्सन ने कहा कि आपका क्लब सभी कार्यों को मनोयोग से पूरा करता है। गोल्डन लायनेस नम्रता जायसवाल जी जोन चेयरपर्सन ने क्लब के कार्यक्रमों की प्रशंसा की।
गोल्डन लायनेस नूतन वर्मा डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेटर ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा सभी के सहयोग से कार्य सफल होते हैं। गोल्डन लायनेस जयंती सयाना ने गणेश वंदना प्रस्तुत की, गोल्डन लायनेस रीना परिहार ने बहुत ही सुंदर नृत्य प्रस्तुति दी। सेक्रेटरी योगेश दीवान ने बहुत ही सुन्दर क्लब के कार्यों की जानकारी प्रदान की।गोल्डन लायनेस अर्चना शर्मा ने अपने गीत से और गोल्डन लायनेस नीलम बाला ने अपनी हिंदी दिवस पर कविता से समां बांध दिया ।
इस अवसर पर अमित कुमार, रमा रैना सेवानिवृत्त पी जी टी अर्थशास्त्र केंद्रीय विद्यालय संगठन, रूपल पीजीटी इतिहास, अनुपमा चंदोला टीजीटी साइंस माधवी सिंह टीजीटी साइंस
सहित अनेक शिक्षकों को इस अवसर पर सम्मानित किया गया।
साक्षरता से संबंधित नारा लेखन में सभी सदस्यों ने प्रतिभागिता की। अन्नदान सर्विस एक्टिविटी के अंतर्गत एक कुंतल गेहूं 50 किलोग्राम चावल सहित अन्य सामग्री जरूरतमंद लोगों के लिए प्रदान की गई। पंक्चुअलटी गोल्डन लायनेस कविता रानी के नाम रही। सभी अतिथियों को पुष्प गुच्छ शॉल तथा उपहार देकर सम्मानित किया गया।सभा के अंत में सभी लोगों के लिए स्वादिष्ट व्यंजनों की व्यवस्था की गई। इस अवसर पर अनुभा सिंघल जी, निर्मल गोयल एकता मिधा , आभा शर्मा , अंजना महेश्वरी, नम्रता जायसवाल, आरती गुप्ता, ममता सिंघल, नूतन वर्मा, कविता रानी, सुमन लता भारद्वाज, प्रभा सिंह, योगेश दीवान, सुषमा मिश्रा, रश्मि वार्ष्णेय, अर्चना शर्मा, आशा बघेल, नीलम बाला, चयनिका दीवान, पल्लवी, रीना परिहार, नीतिका, किरण वर्मा , जयंती सयाना, सुनीता जैन आदि सभी सदस्य उपस्थित रहे।