विश्व फार्मासिस्ट दिवस पर ड्रग इंस्पेक्टर को किया सम्मानित
1 min read

विश्व फार्मासिस्ट दिवस पर ड्रग इंस्पेक्टर को किया सम्मानित
रिपोर्ट ललित बिष्ट
हरिद्वार – बेरोजगार डिप्लोमा फार्मासिस्ट एलोपैथिक संघ उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष सुधीर सिंह रावत जी की अध्यक्षता मे आज संघ की जिला शाखा हरिद्वार के द्वारा आर्यन लेडी के नाम प्रसिद्ध सिनियर ड्रग इंस्पेक्टर अनिता भारती से मुलाकात कर विश्व फार्मासिस्ट दिवस की शुभकामनाए दी
साथ ही प्रत्येक मेडिकल स्टोर पर फार्मासिस्ट की फिजिकल उपस्थिति की अनिवार्यता लागू करने व फार्मासिस्टो के द्वारा रजिस्ट्रेशन किराऐ पर दिऐ जाने पर फार्मासिस्टो पर कठोर कार्रवाई करने की मांग की गई साथ ही ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती जी के द्वारा पूर्ण आश्वासन दिया गया की जिस मेडिकल स्टोर पर फामाासिस्ट किराऐ पर रजिस्ट्रेशन पाया जाऐगा व बिना फार्मासिस्ट के दवा का वितरण व नारकोटिक्स दवा का क्रय-विक्रय पाया जाता है तो ड्रग एंड कॉस्मेटिक एक्ट के तहत फार्मासिस्ट को भी पार्टी बनाया जाऐगा
फार्मासिस्ट कि अनिवार्यता को सख्ती से लागू किया जाऐगा व संघ के पदाधिकारियो को भी स्पष्ट किया की संघ की मांगो पर जरूर कार्यवाही की जाऐगी
बैठक मे ड्रग इंस्पेक्टर मोघा ड्रग इंस्पेक्टर हरीश सिहं बेरोजगार डिप्लोमा फार्मासिस्ट एलोपैथिक संघ उत्तराखंड के जिला शाखा हरिद्वार के जिला प्रभारी श्री रजनीश चौहान जी , जिलाध्यक्ष श्री गौरव कुमार जी जिला महामंत्री देहरादून आशीष पुरोहित जी , प्रकाश जोशी, पंकज सिह आदि मौजूद रहे ।