Breaking सीएम योगी ने 10 अप्रैल को सभी मंत्रियों को क्यों बुलाई बैठक क्या होगा बड़ा फैसला ?
1 min read

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कल बुलाई बड़ी बैठक।
संदीप कुमार लखनऊ
योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंत्री परिषद की होगी बैठक
सोमवार शाम 5:00 बजे मुख्यमंत्री आवास फाइव केडी पर बैठक होगी निकाय चुनाव से पहले मुख्यमंत्री ने पूरे मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई है सरकार के सभी मंत्री बैठक में शामिल होंगे दोनों डिप्टी सीएम,सभी कैबिनेट मंत्री, राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार और राज्य मंत्री बैठक में शामिल होगे निकाय चुनाव से पहले मुख्यमंत्री सभी मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी भी बैठक में शामिल होगें।
2024 के लोकसभा चुनाव के पहले निकाय चुनाव को लेकर भाजपा बना रही है रणनीति
2024 के लोकसभा के चुनाव के पहले उत्तर प्रदेश में सेमीफाइनल होने जा रहा है यानी निकाय का चुनाव होने जा रहा है शहरी क्षेत्रों में चुनाव होगा और ऐसे में चुनाव को भाजपा सेमीफाइनल के तौर पर देख रही है।
निकाय चुनाव में अगर भाजपा को जीत मिलती है तो उसका सीधा असर 2024 के लोकसभा चुनाव में देखने को मिलेगा यही वजह है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने पूरे मंत्रिमंडल के सभी मंत्रियों की एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है ।
2024 के लोकसभा चुनाव के पहले भाजपा का सेमीफाइनल
10 अप्रैल शाम 5:00 बजे मुख्यमंत्री आवास पर महत्वपूर्ण बैठक होगी। जिसमें निकाय चुनाव को लेकर चर्चा की जाएगी कि आखिर शहरी क्षेत्रों में निकाय चुनाव को लेकर सरकार की किस तरह की रणनीति होगी और कैसे निकाय चुनाव में भाजपा को जीत हासिल हो सकती है।
आपको बता दें कि निकाय चुनाव को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी भी कई दौर की बैठक पार्टी के पदाधिकारियों के साथ में कर चुके हैं ऐसे में संगठन अब अपने बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को नई जिम्मेदारी सौंपने के बारे में विचार मंथन कर रहा है।
जिस तरह से निकाय चुनाव होने जा रहा है ऐसे में बड़े शहरों में निकाय के चुनाव सीधे तौर से लोकसभा चुनाव पर असर डालेंगे मसलन लखनऊ आगरा झांसी मेरठ बरेली अयोध्या बनारस गोरखपुर प्रयागराज सीतापुर के साथ कानपुर जैसे शहर शामिल है जहां के मतदाता 2024 के लोकसभा चुनाव में निर्णायक भूमिका अदा करेंगे ।
यही वजह है कि भाजपा निकाय चुनाव को भी सेमीफाइनल के तौर पर मान रही है राजनीतिक समीक्षकों का मानना है कि निकाय चुनाव सीधे तौर से 2024 के लोकसभा चुनाव पर असर डालेंगे ऐसे में देखना होगा भाजपा किस रणनीति के तहत निकाय चुनाव के मैदान में उतरती है।