सफलता की उड़ान: अल्मोड़ा के नितिन शाह ने मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना से लिखी कामयाबी की नई इबारत
1 min read

सफलता की उड़ान: अल्मोड़ा के नितिन शाह ने मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना से लिखी कामयाबी की नई इबारत
रिपोर्ट: ललित बिष्ट, अल्मोड़ा
अल्मोड़ा। उत्तराखंड सरकार की ‘मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना’ प्रदेश के युवाओं के लिए न केवल रोजगार का जरिया बन रही है, बल्कि उन्हें ‘रोजगार प्रदाता’ (Job Provider) भी बना रही है। अल्मोड़ा जनपद के नितिन शाह इस योजना के सफल क्रियान्वयन का एक चमकता हुआ उदाहरण बनकर उभरे हैं।
फार्मेसी की पढ़ाई के बाद चुना स्वरोजगार का रास्ता
नितिन शाह ने फार्मेसी का कोर्स पूरा करने के बाद किसी की नौकरी करने के बजाय खुद का व्यवसाय शुरू करने की ठानी। उनके इस सपने को पंख मिले ‘मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना’ से। योजना की जानकारी मिलने के बाद उन्होंने जिला उद्योग केंद्र से संपर्क किया।
प्रशासन का मिला भरपूर सहयोग
जिला उद्योग केंद्र के प्रबंधक शुभम सिंह तोमर ने बताया कि विभाग द्वारा नितिन को पूरी प्रक्रिया में निरंतर मार्गदर्शन दिया गया। आवश्यक दस्तावेजों को तैयार करने से लेकर ऋण की स्वीकृति तक विभाग उनके साथ रहा। परिणामस्वरूप, नितिन को 3.5 लाख रुपये का ऋण स्वीकृत हुआ, जिससे उन्होंने अपना व्यवसाय शुरू किया।
मुनाफे के साथ दे रहे हैं 4 लोगों को रोजगार
नितिन शाह की मेहनत का परिणाम आज सबके सामने है। उनका व्यवसाय न केवल सफल है, बल्कि वह चार अन्य स्थानीय लोगों को रोजगार भी दे रहे हैं।
- मासिक लाभ: ₹40,000 से ₹50,000
- रोजगार सृजन: 4 स्थानीय निवासियों को काम दिया
युवाओं के लिए प्रेरणा बने नितिन
अपनी सफलता पर खुशी जाहिर करते हुए नितिन शाह कहते हैं:
”मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना ने मुझे आत्मनिर्भर बनने का मौका दिया। आज मैं गर्व के साथ अपना काम कर रहा हूँ। मैं अन्य युवाओं से भी अपील करता हूँ कि वे सरकारी योजनाओं का लाभ उठाएं और नौकरी ढूंढने के बजाय नौकरी देने वाले बनें।”
आत्मनिर्भर भारत की ओर बढ़ते कदम
नितिन शाह की यह कहानी दर्शाती है कि यदि युवा शक्ति के पास दृढ़ इच्छाशक्ति हो और सरकार का उचित मार्गदर्शन मिले, तो आत्मनिर्भर भारत का सपना धरातल पर सच हो सकता है। अल्मोड़ा का जिला उद्योग केंद्र लगातार ऐसे युवाओं को प्रोत्साहित कर रहा है ताकि जनपद में पलायन रुके और स्थानीय स्तर पर आर्थिक मजबूती आए।
