वानप्रस्थ फाउंडेशन ने जगाई महिला स्वास्थ्य की अलख
1 min read


वानप्रस्थ फाउंडेशन ने जगाई महिला स्वास्थ्य की अलख
By ललित बिष्ट
द्वाराहाट (अल्मोड़ा): अल्मोड़ा जनपद के द्वाराहाट क्षेत्र में ‘वानप्रस्थ फाउंडेशन’ द्वारा महिला स्वास्थ्य एवं स्वच्छता को लेकर एक व्यापक जागरूकता अभियान चलाया गया। फाउंडेशन ने तल्ली रियूनी, लवासी, मटेला और बड़ेत सहित कई ग्रामीण इलाकों में जाकर महिलाओं को मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता और स्वास्थ्य सुरक्षा के महत्व के बारे में शिक्षित किया।
600 परिवारों को मिली मदद:
इस अभियान के तहत अब तक कुल 9 गांवों के लगभग 600 परिवारों को निःशुल्क सैनिटरी पैड्स वितरित किए गए हैं। वर्तमान कार्यक्रम में करीब 200 महिलाओं ने हिस्सा लिया, जहाँ बड़ेत गांव की पूर्व प्रधान रेखा बिष्ट ने महिलाओं से संवाद करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी स्वच्छता को लेकर हिचकिचाहट है, जिसे दूर करना स्वास्थ्य के लिए अनिवार्य है। उन्होंने फाउंडेशन के संस्थापक एवं मार्गदर्शक CA (Dr.) आलोक मिश्रा की इस पहल को महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक बड़ा कदम बताया।
जारी रहेगा अभियान:
वानप्रस्थ फाउंडेशन के प्रतिनिधियों ने स्पष्ट किया कि यह केवल एक दिवसीय कार्यक्रम नहीं है, बल्कि एक निरंतर चलने वाला मिशन है। आने वाले समय में फाउंडेशन अन्य दुर्गम क्षेत्रों में भी इसी तरह के स्वास्थ्य शिविर और जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करेगा ताकि ग्रामीण परिवेश की हर महिला को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं और जानकारी उपलब्ध हो स
