सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार ने संभाला मोर्चा, एमडीडीए की परियोजनाओं को समयबद्ध पूरा करने के दिए सख्त निर्देश
1 min read


सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार ने संभाला मोर्चा, एमडीडीए की परियोजनाओं को समयबद्ध पूरा करने के दिए सख्त निर्देश
ब्यूरो रिपोर्ट
देहरादून | 21 जनवरी 2026 मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के विजन “विकास और सुशासन” को धरातल पर उतारने के लिए आवास विभाग ने कमर कस ली है। नवनियुक्त आवास सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार ने कार्यभार ग्रहण करते ही सचिवालय में मसूरी–देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) की पहली उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक ली। उन्होंने स्पष्ट किया कि विकास कार्यों में गुणवत्ता से समझौता और देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
परियोजनाओं की समयबद्धता और पारदर्शिता पर जोर
बैठक के दौरान डॉ. आर. राजेश कुमार ने एमडीडीए की निर्माणाधीन परियोजनाओं जैसे पार्किंग, आवासीय योजनाएं और बाजार पुनर्विकास कार्यों की गहन समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ऋषिकेश, आढ़त बाजार, देहरादून तहसील और इंदिरा मार्केट जैसी महत्वपूर्ण परियोजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाए। सचिव ने घोषणा की कि वे स्वयं धरातल पर जाकर स्थलीय निरीक्षण करेंगे ताकि कार्यों की वास्तविक प्रगति और गुणवत्ता की निगरानी की जा सके।
आमजन को मिलेगी राहत: सरल होगी मानचित्र प्रक्रिया
जनता की सहूलियत के लिए आवास सचिव ने मानचित्र स्वीकृति प्रणाली को और अधिक सरल, पारदर्शी और त्वरित बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि “नक्शा पास कराने की प्रक्रिया सुगम होने से न केवल भ्रष्टाचार पर अंकुश लगेगा, बल्कि अवैध निर्माण की प्रवृत्ति भी कम होगी।” साथ ही, उन्होंने मास्टर प्लान और लैंड पूलिंग नीति को लेकर विशेष कार्ययोजना बनाने पर जोर दिया ताकि भविष्य की आवासीय जरूरतों के लिए लैंड बैंक तैयार किया जा सके।
स्वच्छता पर सख्त रुख: पार्कों में गंदगी की तो लगेगी पेनल्टी
शहर की सुंदरता और पार्कों के रखरखाव को लेकर सचिव ने सख्त रुख अपनाया। उन्होंने निर्देश दिए कि पार्कों में गंदगी फैलाने या सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों पर भारी जुर्माना (पेनल्टी) लगाया जाए।
अधिकारियों के साथ समन्वय
बैठक की शुरुआत में प्राधिकरण सचिव मोहन सिंह बर्निया ने आवास सचिव का स्वागत करते हुए योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान वित्त नियंत्रक संजीव कुमार, अधिशासी अभियंता सुनील कुमार सहित अन्य तकनीकी अधिकारी उपस्थित रहे।
“हमारा लक्ष्य है कि आवास विभाग की सभी योजनाएं पारदर्शी ढंग से तय समय में पूरी हों। हम हर महीने समीक्षा बैठकें करेंगे और लंबित मास्टर प्लान को समयबद्ध तरीके से निस्तारित करेंगे।” > — डॉ. आर. राजेश कुमार, सचिव (आवास)
