सुशासन और तकनीक के संगम पर मुख्यमंत्री का जोर
1 min read


सुशासन और तकनीक के संगम पर मुख्यमंत्री का जोर
ब्यूरो रिपोर्ट
देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को परेड ग्राउंड स्थित दून लाइब्रेरी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 130वें एपिसोड को सुना। इस अवसर पर उन्होंने राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ‘मन की बात’ अब जन-जन का कार्यक्रम बन चुका है, जो समाज के अनसुने नायकों को दुनिया के सामने लाता है। कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री ने देश में बढ़ते इनोवेशन, साइंस और टेक्नोलॉजी के प्रभाव पर चर्चा की।
एआई (AI) और आधुनिक उत्तराखंड:
मुख्यमंत्री ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आने वाले समय में एआई हर कार्यक्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव लाएगा। उन्होंने जानकारी दी कि उत्तराखंड सरकार के आईटी और साइंस टेक्नोलॉजी विभाग एआई के प्रभावी उपयोग की दिशा में तेजी से कार्य कर रहे हैं। सीएम ने कहा, “जो काम पहले दिनों में होता था, अब वह महज घंटों में संभव होगा।”
UCC के एक वर्ष और ऐतिहासिक निर्णय:
मुख्यमंत्री ने समान नागरिक संहिता (UCC) का उल्लेख करते हुए बताया कि 27 जनवरी को इसके लागू होने का एक वर्ष पूर्ण हो रहा है। उन्होंने कहा कि चारधाम और गंगा-यमुना की उद्गम स्थली होने के साथ-साथ उत्तराखंड एक संवेदनशील सीमावर्ती राज्य भी है, इसलिए यहाँ सभी नागरिकों के लिए एक समान कानून लागू करना अनिवार्य था। मुख्यमंत्री ने कार्यकर्ताओं और जनता से केंद्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को घर-घर तक पहुँचाने का आह्वान किया।
