नकली और अधोमानक दवाओं पर नकेल, औषधि निरीक्षक ने मेडिकल स्टोरों पर मारा छापा
1 min read


अल्मोड़ा: नकली और अधोमानक दवाओं पर नकेल, औषधि निरीक्षक ने मेडिकल स्टोरों पर मारा छापा
अल्मोड़ा। जनपद में दवाइयों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने और नशीली दवाओं के अवैध क्रय-विक्रय को रोकने के लिए खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने कमर कस ली है। इसी क्रम में शनिवार को औषधि निरीक्षक पूजा जोशी के नेतृत्व में अल्मोड़ा क्षेत्र के विभिन्न मेडिकल स्टोरों का औचक निरीक्षण किया गया। इस कार्रवाई से क्षेत्र के दवा विक्रेताओं में हड़कंप मच गया।
स्प्यूरियस दवाओं के विरुद्ध अभियान
औषधि निरीक्षक पूजा जोशी ने बताया कि आयुक्त, खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन के निर्देशों के अनुपालन में यह अभियान चलाया जा रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य ‘स्प्यूरियस’ (नकली) एवं अधोमानक (Sub-standard) दवाइयों की रोकथाम करना है ताकि जनमानस के स्वास्थ्य के साथ कोई खिलवाड़ न हो सके। निरीक्षण के दौरान सभी मेडिकल स्टोरों में लाइसेंस की वैधता और पंजीकृत फार्मासिस्ट की उपस्थिति की जांच की गई। विभाग ने स्पष्ट किया है कि फार्मासिस्ट की अनुपस्थिति में दवाओं का विक्रय पूरी तरह प्रतिबंधित है।
सीसीटीवी और नशीली दवाओं पर कड़ी नजर
औषधि प्रशासन ने सुरक्षा मानकों को पुख्ता करने के लिए मेडिकल स्टोरों पर लगे सीसीटीवी कैमरों और उनकी रिकॉर्डिंग की गहनता से पड़ताल की। इसके अलावा, मन:प्रभावी (Psychotropic) और नारकोटिक औषधियों के रिकॉर्ड खंगाले गए। औषधि निरीक्षक ने कड़े निर्देश दिए कि नारकोटिक दवाओं का विक्रय केवल डॉक्टर के वैध पर्चे पर ही किया जाए और उनके क्रय-विक्रय के बिलों का उचित रखरखाव सुनिश्चित हो। एक्सपायरी (अवधि पार) दवाओं के भंडारण को लेकर भी विशेष सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए, ताकि वे मानवीय उपयोग में न आ सकें।
नमूने लिए गए, भविष्य में भी जारी रहेगी कार्रवाई
निरीक्षण के दौरान संदिग्ध प्रतीत होने वाली 05 दवाओं के नमूने (Samples) संगृहीत किए गए, जिन्हें गुणवत्ता जांच हेतु राजकीय विश्लेषणशाला भेजा जाएगा। पूजा जोशी ने चेतावनी दी कि यदि जांच में किसी दवा की गुणवत्ता मानकों के विपरीत पाई गई, तो संबंधित विक्रेता के विरुद्ध औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम के तहत सख्त विधिक कार्यवाही की जाएगी।
औषधि निरीक्षक ने स्पष्ट किया कि जनपद में औषधियों की गुणवत्ता बनाए रखने और सुरक्षित भंडारण सुनिश्चित करने हेतु यह अभियान भविष्य में भी निरंतर जारी रहेगा। उन्होंने दवा विक्रेताओं से नियमों का अक्षरशः पालन करने की अपील की है।
रिपोर्ट: ललित बिष्ट, अल्मोड़ा
