Dehradun news सीएम पुष्कर सिंह धामी ने केंद्रीय सड़क परिवहन राज्य मार्ग मंत्री वीके सिंह से की शिष्टाचार मुलाकात
1 min readसीएम पुष्कर सिंह धामी ने केंद्रीय सड़क परिवहन राज्य मार्ग मंत्री वीके सिंह से की शिष्टाचार मुलाकात
ब्यूरो रिपोर्ट देहरादून
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से रविवार को मुख्यमंत्री आवास स्थित मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय में केंद्रीय सड़क परिवहन राजमार्ग एवं नागर विमानन राज्यमंत्री जनरल (डॉ.) वी.के. सिंह (से.नि.) ने शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर उन्होंने राज्य से संबंधित विभिन्न सम सामयिक विषयों पर मुख्यमंत्री से चर्चा की।
मुख्यमंत्री आवास पर केंद्रीय सड़क परिवहन राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से समसामयिक विषयों पर चर्चा की इस तरह से प्रदेश सरकार उत्तराखंड के बुनियादी विकास को लेकर काम कर रही है।
खासतौर से पर्वतीय क्षेत्रों में ट्रेन के सपने को पूरा करने का सरकार ने संकल्प लिया है ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल लाइन का ज्यादातर कार्य पूरा हो चुका है इस मुद्दे पर काफी विस्तार पूर्वक चर्चा की।
ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल लाइन परियोजना उत्तराखंड में मील का पत्थर साबित हो सकती है क्योंकि ना सिर्फ इस परियोजना से पर्यटन बढ़ेगा बल्कि आर्थिक विकास भी तेजी के साथ होगा।
सरकार का मानना है कि उत्तराखंड एक विषम भौगोलिक परिस्थिति का राज्य है ऐसे में यहां के आर्थिक विकास को करना किसी चुनौती से कम नहीं है।
मगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल लाइन बिछाने का काम चल रहा है उत्तराखंड के इतिहास के स्वर्णिम पन्नों में परियोजना दर्ज होगी ।
इसी तरह से चार धाम यात्रा को लेकर भी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चर्चा की खासतौर से पिछले साल 4400000 से अधिक श्रद्धालु उत्तराखंड के चारों धामों में आए थे बद्रीनाथ केदारनाथ गंगोत्री यमुनोत्री धाम यात्रा की थी।
सरकार का मानना है कि इस बार याह आंकड़ टूट सकता है और प्रदेश में चार धाम यात्रा का एक नया रिकॉर्ड कायम होगा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिल्ली देहरादून एनएच को लेकर भी चर्चा की किस तरह से राजधानी देहरादून के डांट काली और मोहंद इलाके में एलिवेटेड रोड बनाने का काम चल रहा है इस तरह से चार धाम यात्रा ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल लाइन दिल्ली देहरादून हाईवे मसूरी रोपवे और जोशी आपदा के बारे में चर्चा की गई।