Big breaking मदिरा की दुकानों के आवंटन के लिए आबकारी आयुक्त एच सी सेमवाल ने चार अतिरिक्त अधिकारियों की तैनाती के लिए निर्देश
1 min read
मदिरा की दुकानों के आवंटन के लिए आबकारी आयुक्त ने चार अतिरिक्त अधिकारियों की तैनाती के लिए निर्देश
ब्यूरो रिपोर्ट देहरादून
उत्तराखंड आबकारी नीति 2023 के मुताबिक प्रदेश में मदिरा की दुकानों का नवीनीकरण किया जाना था परंतु कई जिलों में नवीनीकरण की प्रक्रिया शत-प्रतिशत नहीं हो पाई है मदिरा की दुकानों पर उनकी क्षमता के आधार पर राजस्व निर्धारण कर लॉटरी तथा प्रथम आवक और प्रथम पावक के आधार पर दुकानों का आवंटन किया जाना था । उत्तराखंड आबकारी नीति 2023 में दी गई व्यवस्थाओं के मुताबिक कई जिलों में दुकानों का आवंटन करने में अधिकारी असफल रहे ।
इसके दृष्टिगत आबकारी आयुक्त हरि चंद्र सेमवाल ने 7 जिलों में अतिरिक्त अधिकारियों की तैनाती के निर्देश दिए हैं पौड़ी गढ़वाल में ए आर सेमवाल उधम सिंह नगर पिथौरागढ़ में केके कंडवाल चमोली उत्तरकाशी में रमेश सिंह चौहान बागेश्वर अल्मोड़ा में प्रदीप कुमार उप आबकारी आयुक्त को तत्काल प्रभाव से जिलों में दुकानों के आवंटन की प्रक्रिया को शत-प्रतिशत पूरा कराने के निर्देश दिए हैं ।
आबकारी आयुक्त हरि चंद्र सेमवाल का कहना है कि ज्यादातर जिलों में दुकानों के आवंटन की प्रक्रिया पूरी पारदर्शी तरीके से संपन्न हो चुकी है कुछ जनपदों में प्रक्रिया गतिमान है मगर पौड़ी उधम सिंह नगर पिथौरागढ़ चमोली उत्तरकाशी बागेश्वर और अल्मोड़ा जैसे जिलों में दुकानों के आवंटन की प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई ऐसे में अपर आबकारी आयुक्त संयुक्त आबकारी आयुक्त उप आबकारी आयुक्त की तैनाती 7 जिलों में की जा रही है ताकि जल्द से जल्द प्रक्रिया पूरी हो सके।
जिस तरह से दुकानों का आवंटन की प्रक्रिया चल रही है ऐसे में देहरादून हरिद्वार जैसे जिलों में पूरी हो चुकी है उनका कहना है कि जल्द ही सभी प्रक्रिया को पूरा कर लिया जाएगा ।
आपको बता दें कि उत्तराखंड आबकारी नीति 2023 के मुताबिक इस साल कैबिनेट में प्रस्ताव आया था जिसके आधार पर दुकानों का नवीनीकरण किया जा रहा है।