UP monsoon assembly session उत्तरप्रदेश विधानसभा सत्र 29 जुलाई 2024 को होगा शरू,
1 min read

UP monsoon assembly session उत्तरप्रदेश विधानसभा सत्र 29 जुलाई 2024 को होगा शरू,
ब्यूरो रिपोर्ट लखनऊ
उत्तर प्रदेश का विधानसभा का सत्र 29 जुलाई दिन शुक्रवार सुबह 11:00 से शुरू होगा 28 जुलाई को विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना कार्य मंत्रणा समिति की बैठक में शामिल होंगे जिसमें सदन की कार्रवाही को लेकर चर्चा की जाएगी विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना की उपस्थिति में सर्व दलीय बैठक का आयोजन होगा।
सत्र के पहले होगी विधानसभा में होगी सर्वदलीय बैठक
सत्र को लेकर के चर्चा की जाएगी विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना विधानसभा की सुरक्षा को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे जिसमें सुरक्षा के सभी पहलुओं पर विचार मंथन किया जाएगा ।
29 जुलाई से शुरू हो रहे विधानसभा के सत्र को लेकर सरकार की तरफ से तैयारी तेज हो गई है सरकार सत्र के दौरान कई विधायक को विधानसभा के पटल पर रखने की तैयारी कर रही है जिसमें कुछ नियमों में संशोधन से संबंधित बिल भी सरकार सदन के पटल पर लेगी। सरकार विधानसभा के सत्र को लेकर प्लानिंग कर रही है। सर्व दलीय की बैठक में कई कार्यक्रम के बारे में चर्चा की जाएगी
विधानसभा की सुरक्षा को लेकर पुलिस की होगी अहम बैठक
धानसभा सत्र को लेकर कई संगठनों ने विधानसभा कूच का भी प्लान बना रहे हैं ऐसे में विधानसभा के सत्र के दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था करने का योजना बनाई गई है उत्तर प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार सत्र को लेकर जल्द अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक करेंगे।
29 जुलाई को हुई भाजपा विधान मंडल की बैठक होगी जिसमें सत्र के कार्यक्रमों के बारे में चर्चा की जाएगी सत्र के दौरान विपक्ष के सवालों का किस तरह से जवाब देना है इस पर विचार मंथन किया जाएगा इस बैठक में विधान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी भी शामिल हो सकते है । भाजपा के सभी मंत्री विधायक भी मौजूद रहेंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।
विधानसभा के सत्र को लेकर समाजवादी पार्टी की होगी महत्वपूर्ण बैठक
वहीं समाजवादी पार्टी भी विधानसभा के सत्र को लेकर बैठक करेगी समाजवादी पार्टी भी तमाम मुद्दों के साथ सदन में सरकार को घेरने का ऐलान किया है ।
समाजवादी पार्टी पूरी तैयारी के साथ सदन में जाने का प्लान तैयार किया है विधानसभासत्र के दौरान बिजली पानी खाद किसानो की समस्याओ, बेरोजगारी ,महंगाई जैसे मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने का काम करेगी।
वहीं डिप्टी सीएम बृजेश पाठक का कहना है कि सरकार पूरी तैयारी के साथ सदन में जाएगी विपक्ष के सभी सवालों का सरकार जवाब देने के लिए तैयार है।
विधानसभा सत्र के दौरान विपक्ष नियम 310 और 58 के तहत उठा सकता है कई मुद्दे
धानसभा के सत्र को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष पूरी तैयारी में है वही सभी मंत्री भी अपने-अपने विभागों के सवालों की तैयारी में जुटे हैं क्योंकि प्रश्न काल के दौरान विपक्ष सरकार को घेरने का प्लान बनाया है नियम 310 और 58 के तहत कई मुद्दे विपक्ष सदन में उठा सकता है।