प्रतियोगिता का हुआ समापन
1 min read

प्रतियोगिता का हुआ समापन
By सोहन सिंह
25 वीं पंच बद्री जिला स्तरीय शीत कालीन क्रीड़ा प्रतियोगिता जिला चमोली के दूसरे दिन संयोजक प्रधानाचार्य गौचर, सह संयोजक प्रधानाचार्य रा बा इ का गौचर में आयोजन किया गया ।
. राजकीय शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष प्रदीप भंडारी . एवं INA संघ के जिलाध्यक्ष गोविंद सिंह तोपाल. जिला समन्वयक k c पंत . गोपाल सिंह बिष्ट. ब्लॉक समन्वयक जयकृत रावत एवं ब्लाक मंत्री राजकीय शिक्षक संघ सुरक्षित भंडारी एवं ब्लाक कर्णप्रयाग के समस्त व्यायाम अध्यापक मौजूद रहे.
चक्का फेंक एवं गोला फेंक मैं अभय g h h s बीना ने pratham स्थान प्राप्त किया 3000 mtr u-19 बालिका वर्ग मैं कु पूजा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. ऊंची कूद मैं रितिक राणा प्रथम. 200 mtr u -14 कृष्णा बिष्ट प्रथम. Laxman बिष्ट द्वितीय आशीष नेगी तृतीय स्थान प्राप्त किया. P E T श्री राजेन्द्र नेगी. कमल चौहान. Jaydeep jhinkwan .प्रदीप नेगी. सुनील सती. विनोद नेगी. Sashi भूषण nautiyal.सुरक्षित भंडारी. श्रीमती ममता पंवार. श्री महेंद्र arya. प्रकाश butola. श्रीमती मधु शर्मा. श्रीमती अरुणा डंगवाल पूनम pundir. धीरेन्द्र lingual, विनोद नेगी. के सी पंत गोपाल बिष्ट कृष्ण रावत जय कृत रावत आदि मौजूद रहे..संचालन श्री हरीश टमटा और श्री भगवती रावत एवं पृथ्वी रावत जी ने किया