प्राथमिक शिक्षक संघ ने जताया रोष
1 min read

प्राथमिक शिक्षक संघ ने जताया रोष
ब्यूरो रिपोर्ट अयोध्या
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ मया कार्यकारिणी की महत्वपूर्ण मासिक बैठक शिक्षक शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की समस्याओं को निदान के अमरनाथ वर्मा की अध्यक्षता में बीआरसी मया पर हुई।
संचालन मंत्री पंकज पाण्डेय ने किया। पाण्डेय ने कहा कि खण्ड शिक्षा अधिकारी जनों के एकाउंटेंट की मनमानी रवैया के चलते शिक्षक शिक्षिकाओं व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की सर्विस बुक समय समय पर अपडेट नहीं किए जाने के चलते ऐसे शिक्षक जिनका इनीशियल कैडर का कालम शुद्ध रुप से भरा हुआ है।
उनका भी सेलेक्शन ग्रेड बीओ महोदय के पटल पर मानव सम्पदा पोर्टल पर शो नहीं हो रहा है। ऐसी चूक चूक नहीं अपितु सोची समझी चाल का द्योतक है व कर्मचारियों शिक्षकों के शारीरिक मानसिक आर्थिक दोहन का द्योतक है। इस प्रकरण को जिला अध्यक्ष नीलमणि त्रिपाठी व मंत्री चक्रवर्ती सिंह के संज्ञान में लाते हुए प्रदेश अध्यक्ष डा दिनेश चंद्र शर्मा को अवगत कराने का कार्य शीघ्र किया जाएगा व साथ ही साथ उच्च अधिकारियों के समक्ष यह प्रकरण लाते हुए शीघ्र निदान कराने का कार्य किया जाएगा।
अध्यक्ष ने कहा कि ग्रेच्युटी भुगतान की फाईलें बित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा अयोध्या के पटल पर दर्जनों की संख्या में पेंडिंग हैं महज सर्विस बुक के अभाव में यह भी निन्दनीय कृत्य है
आखिर सर्विस बुक के रख रखाव का जिम्मा विभाग का होता है न कि शिक्षक का व गुम एक दो सर्विस बुक हो सकती है परन्तु दर्जनों सर्विस बुक गुम होने के पीछे किसी परजीवी मानसिकता की सोची समझी चाल प्रतीत होता है ऐसे अहम व वित्तीय प्रकरण को लम्बे समय से पेंडिंग में रखना शोषण करने का पर्याय है। प्रकरण शीघ्र निस्तारण होना चाहिए।
जिला उपाध्यक्ष ने कहा कि शिक्षक शिक्षिकाओं के मुद्दों के निस्तारण को लेकर कोई भी लीपापोती बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। संगठन मंत्री ने बैठक के मुद्दों को अक्षरशः जिला कार्यकारिणी के समक्ष ले जाकर उठाने व हस्तक्षेप करते हुए शीघ्र निस्तारण कराने को लेकर आश्वस्त किया।
बैठक में भारी संख्या में शिक्षक शिक्षिकाओं का जमावड़ा देखा गया जो विभागीय उदासीनता को लेकर खासा गुस्से में दिखे।