ग्लोबल क्लाइमेट समिति ने धूमधाम के साथ मनाया हरेला पर्व
1 min read

ग्लोबल क्लाइमेट समिति ने धूमधाम के साथ मनाया हरेला पर्व
ब्यूरो रिपोर्ट
देहरादून राजधानी देहरादून में हरेला पर्व के मौके पर ग्लोबल क्लाइमेट समिति के पदाधिकरियों ने हरेला पर्व को मनाया इस मौके पर दर्जाधारी राज्य मंत्री मधु भट्ट भी मौजूद रही ।
उन्होंने पौध रोपण भी किया दर्जाधारी राज्य मंत्री मधु भट्ट का कहना है कि हरेला प्रकृति के संवर्धन संरक्षण का पर्व है पूरे प्रदेश में बहुत ही धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है उन्होंने ग्लोबल क्लाइमेट समिति के पदाधिकरियों के प्रयास की सराहना की । जिस तरह से ग्लोबल क्लाइमेट समिति पर्यावरण के संवर्धन संरक्षण के लिए काम कर रही है ऐसे में उन्होंने कहा कि ग्लोबल क्लाइमेट समिति आम लोगों को जागरूक कर रही है इसे प्रकृति के प्रति लोगों का दृष्टिकोण बदल रहा है।
ग्लोबल क्लाइमेट समिति के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश का कहना है कि समिति उत्तराखंड उत्तर प्रदेश राजस्थान के साथ कई राज्यों में भी ग्लोबल क्लाइमेट संवर्धन के लिए काम कर रही है । लोगों को निरंतर जागरूक किया जा रहा है साथ ही ग्लोबल क्लाइमेट में आ रहे बदलाव के प्रति जागरूक करने के लिए निरंतर काम किया जा रहा है ।
उनका कहना है कि सोसाइटी बहुत ही शिद्दत के साथ काम कर रही है इस मौके पर उन्होंने दर्जाधारी राज्य मंत्री का भी आभार जताया ग्लोबल क्लाइमेट समिति के के वॉलिंटियर्स से अपील की अधिक से अधिक पौध रोपण करें प्रकृति के संरक्षण की दिशा में कदम उठाएं । उनका कहना है कि आज लोगों को इको फ्रेंडली लाइफ स्टाइल अपनाने की जरूरत है इसी से ग्लोबल क्लाइमेट में आ रहे बदलाव को रोका जा सकता है। इसके लिए सभी लोगों का प्रयास बहुत आवश्यक है।
ग्लोबल क्लाइमेट समिति के सचिव राम अनुज का कहना है कि धरती के संरक्षण के लिए हरेला पर्व बहुत ही आवश्यक है ऐसे में लोगों को प्रकृति के करीब आने का मौका मिलता है जो प्राकृतिक संरक्षण के लिए बहुत जरूरी है।
ग्लोबल क्लाइमेट समिति के कोषाध्यक्ष कामिनी का कहना है कि हरेला एक लोक पर्व नहीं बल्कि प्रकृति के शृंगार का पर्व है प्रकृति के संवर्धन का पर्व है हरेला प्रकृति और मानव के बीच सेतु का काम करती है ऐसे में हरेला को न सिर्फ एक पर्व के तौर पर देखना है बल्कि एक संकल्प के तौर पर काम करने की जरूरत है ।
ताकि आने वाली पीढियां को शुद्ध हवा पानी धरोहर के तौर पर दी जा सके। ग्लोबल क्लाइमेट समिति के सचिव राम अनुज भी कार्यक्रम में मौजूद रहे । ग्लोबल क्लाइमेट समिति के अध्यक्ष सचिन कुमार कोषाध्यक्ष कामिनी त्रिपाठी उपसचिव संदीप कुमार ,प्रचार मंत्री सीमा यादव, सदस्य विजय यादव ज्ञानेंद्र तिवारी यशराज ,नरेंद्र भाटी अभिलाषा बिष्ट, अंजलि , के साथ भारी संख्या में वॉलिंटियर्स शिक्षक शिक्षिकाएं और छात्र-छात्राएं भी मौजूद रहे।