“यूपीसीएल के 1900 से अधिक फीडर NFMS पोर्टल से जुड़े बिजली पारदर्शिता, निगरानी और गुणवत्ता की ओर बडा कदम
1 min read

“यूपीसीएल के 1900 से अधिक फीडर NFMS पोर्टल से जुड़े बिजली पारदर्शिता, निगरानी और गुणवत्ता की ओर बडा कदम
मा० मुख्यमंत्री, श्री पुष्कर सिंह धामी जी के कुशल नेतृत्व और निरन्तर प्रयासों से यूपीसीएल द्वारा विद्युत वितरण क्षेत्र में अभूतपूर्व प्रगति की गई है। यूपीसीएल राज्य की विद्युत वितरण प्रणाली को अधिक सशक्त, परादर्शी और तकनीकी रूप से उन्नत बनाने की दिशा में निरन्तर प्रयासरत है। इसी क्रम में, प्रदेश के 1908 विद्युत फीडर अब भारत सरकार के नेशनल फीडर मॉनिटरिंग सिस्टम (NFMS) पोर्टल से सफलतापूर्वक जोडे जा चुके हैं। प्रबन्ध निदेशक द्वारा बताया गया कि NFMS पोर्टल विद्युत मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा विकसित एक डिजिटल प्लेटफार्म है जिसके माध्यम से पूरे देश के 11 के०वी० फीडरों की रियल टाइम में निगरानी की जाती है। यूपीसीएल द्वारा फीडरों को इस प्रणाली से जोडने का उददे श्य बिजली आपूर्ति की गुणवत्ता, निगरानी और विद्युत प्रणाली सुधार को और बेहतर बनाना है।
NFMS पोर्टल से जुडाव के प्रमुख लाभ:
रियल टाइम निगरानी: अब फीडरों के प्रदर्शन, ट्रिपिंग, वोल्टेज प्रोफाइल, बिजली आपूर्ति आदि की स्थिति का रियल टाइम में विश्लेषण किया जा रहा है।
फॉल्ट का पता तत्काल प्राप्त होने से बिजली आपूर्ति की गुणवत्ता में सुधार।
उपभोक्ताओं को ट्रिपिंग और लो वोल्टेज जैसी समस्याओं का त्वरित समाधान होने से बेहतर विद्युत आपूर्ति और संतुष्टि में बढ़ोत्तरी हुई है।
लाइन लॉस पर नियंत्रण डेटा विश्लेषण के आधार पर अधिक विद्युत हानि वाले क्षेत्रों की पहचान कर सुधारात्मक कदम उठाये जा रहे हैं।
पारदर्शिता और उत्तरदायित्व अब शासन स्तर से लेकर फील्ड स्तर तक सभी अधिकारियों को एकीकृत डैशबोर्ड के माध्यम से समान डेटा उपलब्ध होने से निर्णय प्रक्रिया पारदर्शी हो गई है।
प्रबन्ध निदेशक द्वारा अवगत कराया गया कि यूपीसीएल राज्य की विद्युत व्यवस्था को राष्ट्रीय तकनीकी मानकों के अनुरूप बनाते हुए उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण विद्युत सेवा देने के लिये प्रतिबद्ध है। एन. एफ.एम.एस. से जुडाव इस दिशा में एक ठोस कदम है, जिससे निगरानी तंत्र और विद्युत आपूर्ति की पारदर्शिता को मजबूती मिली है। वर्तमान में 2602 फीडरों पर स्मार्ट मीटर स्थापना का कार्य भी शीघ्रता से किया जा रहा है तथा भविष्य में सभी शेष फीडरों को एन एफ एम एस पोर्टल से जोडने का कार्य प्राथमिकता से किया जायेगा, यह पहल ‘डिजिटल इण्डिया’ और ‘स्मार्ट पावर सिस्टम के राष्ट्रीय दुष्टिकोण के अनुरूप है।