विकासखंड देवाल का अधिवेशन
1 min read

विकासखंड देवाल का अधिवेशन
By Sohan singh
राजकीय शिक्षक संघ के विकासखंड देवाल का द्विवार्षिक अधिवेशन खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय देवाल के सभागार में समपन्न हुआ. अधिवेशन में मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी देवाल एवं निर्वाचन अधिकारी खंड शिक्षा अधिकारी देवाल थे।
ब्लॉक अध्यक्ष के पद पर — सतीश प्रसाद ढौंडियाल
उपाध्यक्ष पुरूष आशीष कुमार
उपाध्यक्ष महिला के पद पर — पूनम
मंत्री के पद पर— सुरेंद्र सिंह दानू
संयुक्त मंत्री के पद पुरूष बृजेश उपाध्याय
सयुंक्त मंत्री महिला – श्वेता
आय व्यय निरीक्षक कुलदीप शास्त्री का निर्वाचन हुआ.
ब्लॉक संरक्षक के पद पर नवीन
ब्लॉक कार्यकारिणी देवाल निर्वाचित सभी सम्मानित साथियों को पुनः हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें पूर्ण विश्वास है कि, नवीन ब्लॉक कार्यकारिणी शिक्षक हित मे निरंतर प्रयासरत रहेगी.देवाल विकास खंड के सभी शिक्षक भाइयों एवं बहिनों का पुनः हार्दिक आभार जताया।
निवर्तमान कार्यकारिणी के ब्लॉक अध्यक्ष पार सिंह बिष्ट महामंत्री संतोष बिष्ट एवं संरक्षक उमेश चंद्र थपलियाल एवं उनकी पूरी टीम को शानदार आयोजन के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें इस अवसर पर राज के शिक्षक संघ की जिला अध्यक्ष प्रति भंडारी जिला मंत्री प्रकाश चौहान आदि उपस्थित रहे।संरक्षक पार सिंह बिष्ट बने।
प्रदीप भंडारी कार्यक्रम का संचालन, कृपाल भंडारी ने भी रहे ।