South Asia 24×7 का मतलब पक्की खबर, देश और जहान की ताजातरीन खबरें,पत्रकारिता की नई आधारशिला, निष्पक्षता और पारदर्शिता अब, South Asia 24×7 पर खबर ग्राउंड जीरो से, मंझे हुए संवाददाताओं के साथ,हर जन मुद्दे पर, सीधा सवाल सरकार से ,सिर्फ South Asia 24 ×7 पर,पत्रकारिता की मजबूती के लिए जुड़िए हमारे साथ, South Asia 24×7 के यूट्यूब चैनल,फेसबुक और ट्विटर पर क्योंकि हम करते है बात मुद्दे की

South Asia24x7

Hindi News, Breaking News in Hindi, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi,South Asia24x7

स्किल डेवलपमेंट से देश की तरक्की संभव

1 min read

स्किल डेवलपमेंट से देश की तरक्की संभव 

सोहन सिंह 

तीन दिवसीय कौशलम अभिमुखी कार्यशाला का हुआ समापन
जनपद चमोली के जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान गौचर चमोली में कौशलम पाठ्यचर्या प्रशिक्षण 2025 का शुभारंभ प्राचार्य आकाश सारस्वत व डायट के वरिष्ठ संकाय सदस्य व उप प्राचार्य वीरेंद्र सिंह कठैत श्री रविन्द्र बर्तवाल संकाय सदस्य गजपाल राम राज श्री मृणाल जोशी वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी मुकेश नेगी के कर कमलों से तथा सभी संदर्भदाता रेखा पटवाल गोपाल प्रसाद कपरवाण तथा कौशलम एवं जिला समन्वयक श्री सुबोध कुमार डिमरी की उपस्थिति में मां सरस्वती के चित्र का अनावरण दीप प्रज्वलन तथा मधुर स्वर में दीपो ज्योति परम ज्योति के गायन के साथ किया गया संदर्भदाताओं में श्री गोपाल प्रसाद कपरवाण  गजपाल रावत,रेखा पटवाल , उद्यम लर्निंग फाउंडेशन से  तेजेंद्र रावत तथा सभी कौशलम प्रशिक्षुओं का स्वागत अभिनंदन किया गया !

 

 

 

तत्पश्चात प्राचार्य के निर्देशानुसार परिचय सत्र प्रारंभ हुआ जिसमें  सुबोध डिमरी द्वारा विशेष संचालन और निर्देशित किया गया कि सभी शिक्षक शिक्षिकाएं सूक्ष्म रूप से अपना परिचय दिया तथा बहुत ही सूक्ष्म रूप से कौशलम् के विषय में अपनी जानकारी साझा की जिसमें सभी शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा उत्साह के साथ प्रतिभाग़ किया परिचय सत्र के मध्य में ही चाय की चुस्कियां का भी सभी लोगों द्वारा आनंद लिया

जिसमें संदर्भदाताओं द्वारा कौशल पाठ्यचर्या का परिचय दिया गया कौशलम् संबंधी अपने अनुभव भी व्यक्त किए गए जिसमें उद्यमशील मानसिकता 21वीं सदी के कौशल तथा व्यवसाय सहयोग का जिक्र किया साथ ही विद्यालयों की छात्र से अवगत कराया गया साथ ही प्रोटोटाइप बनाने के पश्चात पैकेजिंग पर भी विशेष ध्यान आकर्षित देने के लिए कहा गया कनवासी मेम द्वारा माइंडफुलनेस गतिविधि कराई गई कौशलम् प्रशिक्षित को दो समूह में बांटा गया.

 

उनके द्वारा निर्देशित किया गया कि एक समूह का प्रशिक्षण उद्घाटन स्थल पर ही होगा जहां पर संदर्भदाता के रूप में श्री बृज मोहन रावत और श्रीमती पुष्पा कनवासी भगवती रावत तथा दूसरे समूह का प्रशिक्षण जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान गोचर के कांफ्रेंस हॉल में आयोजित हुआ जिसमें संदर्भदाता के रूप में श्रीमती रेखा पटवाल तथा श्याम प्रसाद कपरुवाण तथा श्तजेंद्र रावत  दोनों ही समूह से अपनी कौशलम् विषयक महत्वपूर्ण जानकारी साझा किए साथ में सुबोध डिमरी द्वारा भोजन हेतु सूचना दी गई कि आप सभी के लिए गरमा गर्म भोजन तैयार है

 

सभी प्रशिक्षको के द्वारा प्रसन्नतापूर्वक भोजन ग्रहण किया गया दाल की गर्म आहट और बूंदी रायता की ठंडक के साथ हम कॉन्फ्रेंस हॉल में कौशलम् प्रशिक्षण हेतु पहुंचे यहां पर  रेखा पटवाल द्वारा कौशल पाठ्यचर्या के सभी कौशलों पर शिक्षकों को बहुत अच्छी तरह से अवगत कराया गया साथ ही किस प्रकार कौशलम् कक्षा में विद्यार्थियों के भीतर 21वीं सदी के कौशल तथा उद्यमशील मानसिकता को विकसित किया जाए,

 

इस पर भी समूह चर्चा सहकारिता तथा नोट टेकिंग जैसी गतिविधियों को संपन्न कराने हेतु प्रशिक्षुओं ने आनंद लिया और इस प्रकार चाय की मिठास के साथ साथ कौशलम प्रशिक्षण का पुनरावलोकन कराया आज के सत्र के उद्देश्यों एवं अपेक्षित परिणाम पर विस्तृत चर्चा की इसके पश्चात माइंडफुलनेस एक्टिविटी कराई गई जिसके माध्यम से सभी प्रशिक्षुओं को मानसिक एकाग्रता और सकारात्मक ऊर्जा का अनुभव कराया गया इसके उपरांत गोपाल प्रसाद कपरवाण ने कौशलम् के आगे के विषयों पर चर्चा की उन्होंने छः पड़ाव,3P पीपुल,प्लानेट और प्रॉफिट के साथ USP,डिमांड,सप्लाई, रिसोर्स तथा स्थानीय संसाधनों से सम्बंधित विषयों पर गहन जानकारी प्रदान की गई इसकी भूमिका के दौरान प्रोटोटाइप प्रस्तुत करने के लिए कहा गया और सभी समूह ने उत्साह पूर्वक इसमें भाग लिया

 

1. ग्रुप एक ने साथ में थोड़ा सोचते हैं गतिविधि पर अपने विचार प्रस्तुत किया
2. ग्रुप दो ने आओ बाजार घूमे गतिविधि के अंतर्गत बाजार भ्रमण कर अपने विचार एवं अनुभव साझा किया
3. ग्रुप 3 ने अपने प्रोटोटाइप पर वक्तव्य प्रस्तुत किया और इसके निर्माण की प्रक्रिया बताइए
4.ग्रुप 4 ने प्रोटोटाइप पर फीडबैक दिए तथा अपने सुझाव एवं विचार व्यक्त किए
5.ग्रुप पांच ने सामान बेचने की तैयारी एवं विपणन रणनीतियों पर अपने विचार साझा किए
ठीक 1:00 लंच ब्रेक हुआ जिसमें सभी प्रशिक्षुओं ने गरमा गरम भोजन का आनंद लिया और आपसी चर्चा एवं विचार विनिमय किया लंच के उपरांत सभी पुनः प्रशिक्षण कक्षा में लौटे और रेखा पटवाल मैम ने पुनः सत्र आरंभ किया प्रत्येक समूह को अपने अपने पड़ाव पर विस्तृत चर्चा के लिए प्रस्तुतीकरण करने को कहा गया तत्पश्चात अन्तिम दिवस के लिए सभी समूह को सेल्स पिच बनाने एवं प्रस्तुत करने का गृह कार्य दिया गया अंत में सभी प्रशिक्षु से फीडबैक फॉर्म भरवाए गए और सत्र समाप्ति की घोषणा की गई और अंत में विभिन्न विद्यालयों से लगभग 109 शिक्षक आए उन सभी को प्रमाण पत्र प्राचार्य , उपप्राचार्य तथा शिक्षक संघ चमोली महामंत्री प्रकाश चौहान द्वारा वितरित किए गए।

 

इस कौशलम में तमाम विद्यालयों से सोहन कठैत जीईसी बूरा,मीना डंगवाल जीईसी मैठाणा,हरीश फर्स्वाण जीईसी देवखाल,महेंद्र सिंह राणा जीईसी बड़ागांव,अरविंद नेगी जीईसी लंगसी,भगवती प्रसाद पुरोहित जीईसी ग्वाड़ देवलधार,नरेश ड्यूंडी जीईसी बछुवा वाण, टी एस नेगी जीईसी टंगसा,राजेंद्र सिंह नेगी जीईसी असेड शिमली,कृपाल दानू जीईसी जोशीमठ,ओम प्रकाश सती जीईसी पगना,दिनेश सिंह बिष्ट जीईसी बोरागाड़,पूजा नेगी जीईसी मोख,नीरज तड़याल जीईसी पंचाली,लक्ष्मीप्रसाद भट्ट जीईसी कांडई,सुदर्शन कठैयत जीईसी कुनिगाड़,लखपत भगत जीईसी इराणी विनीता नेगी जीईसी थाला बैंड, कविता सती जीजीआईसी थराली,रेखा, शशि आदि शिक्षक/शिक्षिका शामिल हुए।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!