पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज ग्वाड़ देवलधार में NSS के सात दिवसीय विशेष शिविर का भव्य आगाज
1 min read

पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज ग्वाड़ देवलधार में NSS के सात दिवसीय विशेष शिविर का भव्य आगाज
By सोहन सिंह
चमोली (ग्वाड़ देवलधार), 1 जनवरी 2026
ग्वाड़ देवलधार: पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज ग्वाड़ देवलधार की राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) इकाई के तत्वावधान में सात दिवसीय विशेष शिविर का गुरुवार को राजकीय प्राथमिक विद्यालय ग्वाड़ के परिसर में गरिमामय शुभारंभ हुआ। “नॉट मी बट यू” (स्वयं से पहले आप) के संकल्प के साथ शुरू हुए इस शिविर में कुल 82 पंजीकृत स्वयंसेवकों ने उत्साह के साथ अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति
उद्घाटन समारोह में स्थानीय जनप्रतिनिधियों और गणमान्य नागरिकों ने शिरकत की। अवसर पर बीडीसी सदस्य, ग्राम प्रधान, पीटीए अध्यक्ष श्रीमती दीपा देवी, एसएमसी अध्यक्ष श्री भरत राज, पूर्व बीडीसी सदस्य श्री देवेंद्र बिष्ट, समाजसेवी श्री सतेंद्र रावत और युवक मंगलदल अध्यक्ष श्री पुष्कर बिष्ट मुख्य रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम में विद्यालय स्टाफ से श्री सुभाष पंवार, श्री देवेंद्र पाल, श्री राजेंद्र नेगी एवं श्रीमती उर्मिला भट्ट ने भी सहभागिता की।

लक्ष्य और उद्देश्य
कार्यक्रम अधिकारी श्री ओमप्रकाश पुरोहित ने अतिथियों का स्वागत करते हुए सात दिवसीय शिविर की विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत की। उन्होंने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि:
”NSS का मूल उद्देश्य छात्रों के व्यक्तित्व में सेवा, अनुशासन और सामाजिक दायित्व की भावना को जागृत करना है। यह सात दिन आपके लिए समाज को समझने और राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान देने का अवसर हैं।”
प्रथम दिवस की गतिविधियाँ: पर्यावरण और स्वच्छता
शिविर के पहले दिन की शुरुआत पर्यावरण संरक्षण के संदेश के साथ हुई। श्री सतेंद्र रावत एवं श्री पुष्कर बिष्ट के मार्गदर्शन में विद्यालय परिसर में पौधरोपण किया गया। इसके उपरांत, सभी 82 स्वयंसेवकों ने एक जुट होकर शिविर स्थल और आसपास के क्षेत्रों में व्यापक स्वच्छता अभियान चलाया।
बौद्धिक सत्र और प्रेरक उद्बोधन
दिन के दूसरे चरण में बौद्धिक सत्र का आयोजन किया गया। इस सत्र में श्री पुरुषोत्तम प्रसाद पुरोहित, श्री अनूप पंवार, श्री दीवान सिंह नेगी एवं श्रीमती संगीता रावत ने बतौर वक्ता अपने विचार साझा किए। वक्ताओं ने युवाओं को स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण और समाज के प्रति उनके कर्तव्यों के प्रति जागरूक किया।
सेवा, स्वच्छता और रचनात्मक ऊर्जा के साथ शिविर का प्रथम दिन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। आगामी दिनों में स्वयंसेवकों द्वारा विभिन्न शैक्षिक, सामाजिक और सांस्कृतिक गतिविधियों के माध्यम से सामुदायिक विकास के संदेश को आगे बढ़ाया जाएगा।
