आंगनबाड़ी संगठन पौड़ी के जिला सम्मेलन में निर्विरोध चुनी गई कार्यकारिणी, बसंती रावत बनीं जिलाध्यक्ष
1 min read

आंगनबाड़ी संगठन पौड़ी के जिला सम्मेलन में निर्विरोध चुनी गई कार्यकारिणी, बसंती रावत बनीं जिलाध्यक्ष
श्रीनगर (गढ़वाल), 2 जनवरी 2026
श्रीनगर: आंगनबाड़ी कार्यकर्ती/सेविका/मिनी कर्मचारी संगठन उत्तराखंड के तत्वावधान में जनपद पौड़ी का जिला सम्मेलन शुक्रवार को श्रीनगर स्थित ‘अदिति वेटिंग पॉइंट’ में अत्यंत उत्साहपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। सम्मेलन में जनपद के सभी 13 ब्लॉकों की आंगनबाड़ी प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया, जिसमें संगठन की नई जिला कार्यकारिणी का लोकतांत्रिक तरीके से गठन किया गया।
चुनावी प्रक्रिया और परिणाम
जिला प्रभारी श्रीमती दिनीता रावत की देखरेख और प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती रेखा नेगी की गरिमामय उपस्थिति में आयोजित इस सम्मेलन में मतदान की प्रक्रिया संपन्न हुई। चुनाव परिणामों की घोषणा करते हुए बताया गया कि:
- जिलाध्यक्ष: बसंती रावत (कोटद्वार) ने जीत दर्ज की।
- जिला उपाध्यक्ष: अनीता पंत (पावौ) निर्वाचित हुईं।
- महामंत्री: मीना नेगी (खिरसू) को जिम्मेदारी सौंपी गई।
- कोषाध्यक्ष: लक्ष्मी पंवार (खिरसू) विजयी रहीं।
- प्रदेश सदस्य: सुषमा गुसाईं को प्रदेश सदस्य के पद पर मनोनीत कर पदभार ग्रहण कराया गया।
तकनीकी नवाचार: ऑनलाइन और ऑफलाइन मतदान
इस सम्मेलन की खास बात यह रही कि संगठन ने आधुनिक तकनीक का समन्वय करते हुए हाइब्रिड मतदान प्रणाली अपनाई। जहाँ पावौ ब्लॉक की बिमला पोखरियाल, उमा, हेमलता, कल्जीखाल से आशा भट्ट, जहरीखाल से गोदाम्बरी रावत और रिखणीखाल से सुषमा गोसाईं ने ऑफलाइन मतदान किया, वहीं दूसरी ओर दुगड्डा, द्वारिखाल, कल्जीखाल, पौड़ी, पोखड़ा, एकेश्वर, नैनीडांडा, कोट और थैलीसैण ब्लॉकों की प्रतिनिधियों ने ऑनलाइन माध्यम से अपने मताधिकार का प्रयोग कर नई कार्यकारिणी के गठन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
संगठन की एकजुटता पर जोर
उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती रेखा नेगी ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के हितों के लिए एकजुट होकर संघर्ष करने का आह्वान किया। जिला प्रभारी श्रीमती दिनीता देवी ने कहा कि सभी 13 ब्लॉकों की अध्यक्षों और कार्यकर्ताओं की उपस्थिति ने यह सिद्ध कर दिया है कि संगठन अपनी मांगों और अधिकारों के प्रति पूरी तरह सजग है।
सम्मेलन के अंत में नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का फूल-मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया गया। सभी सदस्यों के बीच भारी उत्साह और हंसी-खुशी का माहौल रहा। संगठन ने संकल्प लिया कि वे आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की समस्याओं को शासन-प्रशासन तक मजबूती से पहुँचाएंगे।
