उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल के निर्देशन में तथा जिला न्यायाधीश अध्यक्ष/जिला विधिक सेवा की हुई बैठक
1 min read

उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल के निर्देशन में तथा जिला न्यायाधीश अध्यक्ष/जिला विधिक सेवा की हुई बैठक
ब्यूरो रिपोर्ट
उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल के निर्देशन में तथा जिला न्यायाधीश अध्यक्ष/जिला विधिक सेवा प्राधिकरण-चमोली के मार्गदर्शन में, पुनीत कुमार सचिव/जिला विधिक सेवा प्राधिकरण-चमोली द्वारा “संविधान दिवस” के अवसर पर आज दिनांक 26-11-2024 को स्थान राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर में विधिक जागरूकता/साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया.
इस अवसर पर द्वारा सर्व प्रथम कार्यस्थल पर महिलाओं का यौन उत्पीड़न अधिनियम, 2013 के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई साथ ही साथ नशे के दुष्प्रभाव, महिलाओं के अधिकार, बच्चों के अधिकार, वरिष्ठ नागरिकों के अधिकार, POCSO Act, NALSA, SALSA, DLSA and TLSCS के बारे में, NALSA Portal, NALSA हेल्पलाइन नंबर 15100 आदि से सम्बन्धित विस्तृत जानकारियाँ प्रदान की गई!
साथ ही इस अवसर पर साइबर सेल गोपेश्वर से अंकित पोखरियाल द्वारा साइबर क्राइम व आन लाइन धोखाधड़ी के संबंध में प्रोजेक्टर के माध्यम से छात्र छात्राओं को जानकारी प्रदान की गई!
इस शिविर में सचिव के साथ-साथ प्रधानाचार्य व सम्मत अध्यापकगण राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर, समीर बहुगुणा मुख्य कानूनी सहायता रक्षा परामर्शदाता, ज्ञानेन्द्र खंतवाल पेनल अधिवक्ता, साइबर सेल टीम गोपेश्वर, श्रीमती रजनी पंवार चाइल्ड लाइन गोपेश्वर तथा छात्र-छात्राओं राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर द्वारा प्रतिभाग किया गया!